वेदा संग चाची राधिका अंबानी की मस्ती...ऋषिकेश का वीडियो आया सामने

8 May 2025

By: Aajtak.in

राधिका अंबानी अपने आउटफिट्स और स्टाइलिश लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. 

Credit: Instagram

हालांकि, इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनका फैशन नहीं, बल्कि उनका क्यूट अंदाज है. 

Credit: Instagram/@rheakapoor

दरअसल, राधिका हाल ही में अपने पति अनंत अंबानी, जेठ आकाश अंबानी और भाभी श्लोका अंबानी के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची थीं.

Credit: Instagram

ऋषिकेश में आकाश और श्लोका की बेटी वेदा और बेटे पृथ्वी भी उनके साथ नजर आए. सभी ने परमार्थ निकेतन का दौरा किया और गंगा आरती और यज्ञ में भी भाग लिया.

Credit: Instagram

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राधिका, नन्ही वेदा के साथ खेलती नजर आ रही हैं. 

Credit: Instagram

जब ये सभी गंगा आरती में ध्यान मग्न थे, तभी मम्मी श्लोका की गोद में बैठी वेदा अपनी चाची राधिका की तरफ झुकने लगीं. 

Credit: Instagram

राधिका भी वेदा की ओर देखकर हंसने लगीं. दोनों का ये क्यूट मोमेंट वीडियो में कैप्चर हुआ, जो सबका दिल जीत रहा है. 

Credit: Instagram

राधिका ने इस मौके पर वाइट कलर का कुर्ता सेट पहना था. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा और नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया. 

Credit: Instagram

वेदा की बात करें तो वो पीले कलर के खूबसूरत आउटफिट में दिखाई दीं. 

Credit: Instagram