साड़ी-मंगलसूत्र में छाया राधिका अंबानी का इंडियन अवतार, 'वनतारा' ओपनिंग पर लगीं चांद सी सुंदर

05 Mar 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. 

Credit: Instagram/@rheakapoor

वह वेस्टर्न आउटफिट्स में कमाल ढाती हैं, लेकिन जब-जब वह साड़ी पहनती हैं छा जाती हैं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

हाल ही में राधिका एक बार फिर साड़ी पहन इंडियन अवतार में नजर आईं. मौका वनतारा वाइल्डलाइफ सेंटर की ओपनिंग का था.

Credit: Instagram/@vantara

दरअसल, बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी जामनगर स्थित वनतारा की ओपनिंग करने पहुंचे थे. इस मौके पर नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मौजूद रहे.

Credit: Instagram/@vantara

राधिका ने इस खास मौके के लिए मनीष मल्होत्रा की पिंक कलर की टिशू सिल्क साड़ी पहनना चुना.

Credit: Instagram/@vantara

राधिका के लिए खास तौर पर कस्टमाइज की गई इस साड़ी को शानदार चमकदार टिशू सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया था.

Credit: Instagram/@vantara

यूं तो राधिका की पूरी साड़ी प्लेन थी, लेकिन उसके बॉर्डर को सिल्वर लेस से सजाया गया था. यह उनकी साड़ी को खूबसूरत बना रहा था.

Credit: Instagram/@vantara

राधिका ने साड़ी को छोटी-छोटी स्लीव्स वाले सिल्वर ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उन्होंने इसे खूबसूरती से पहना हुआ था.

Credit: Instagram/@vantara

उन्होंने अपने इंडियन लुक को मल्टीलेयर्ड डायमंड नेकलेस, डायमंड मंगलसूत्र, ब्रेसलेट और एक स्लीक रिस्ट वॉच के साथ पूरा किया.

Credit: Instagram/@vantara

राधिका के लुक में चार चांद लगाने का काम उनका उनका ड्यूई मेकअप कर रहा था. राधिका ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला छोड़ते हुए स्टाइल किया था.

Credit: Instagram/@vantara