05 May 2025
By: Aajtak.in
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी 4 मई को हरिद्वार की मशहूर हर की पौड़ी पर गए. वहां उन्होंने गंगा सभा के पुरोहितों के साथ गंगा पूजन किया.
Credit: Instagram/@ambani_update
इस खास मौके के लिए अंबानी परिवार की छोटी बहू ने सिंपल मगर खूबसूरत एथनिक लुक अपनाया.
Credit: PTI
राधिका ने अनंत संग गंगा पूजन के लिए सियान-ग्रीन कलर का सूट चुना, जिसमें उनकी सादगी लोगों का दिल जीत रही है.
Credit: PTI
वी-नेकलाइन और फुल स्लीव्स वाले कुर्ते का सिल्हूट फ्लेयर्ड था, जो राधिका को रिलैक्सिंग फिट दे रहा था.
Credit: Mudit Aggarwal
कॉटन फैब्रिक से बने इस कुर्ते को फूलों की कढ़ाई से सजाया गया था. राधिका ने कुर्ते को मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया.
Credit: Mudit Aggarwal
इसके साथ ही राधिका ने अपने आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग दुपट्टा कैरी किया, जिसमें कढ़ाई वाला बॉर्डर था.
Credit: PTI
राधिका ने अपने इस नो मेकअप लुक को मिडिल पार्टिंग वाले खुले बालों के साथ कंप्लीट किया.
Credit: PTI
अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने कॉलर नेकलाइन और लूज फिटिंग वाला क्लासिक नेवी ब्लू कुर्ता पहना. उन्होंने इसे मैचिंग पैंट के साथ पहना.
Credit: PTI
हरिद्वार से अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: PTI