8 Apr 2025
By: Aajtak.in
अपने फैशन और स्टाइल से लोगों का दिल जीतने वाली राधिका अंबानी पति अनंत अंबानी से कितना प्यार करती हैं यह एक बार फिर देखने को मिला.
Credit: Instagram/@Rheakapoor
अनंत ने हाल ही में जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा पूरी की, जिसके अंतिम दिन उनकी पत्नी राधिका ने भी उनका साथ दिया.
Credit: Yogen Shah
राधिका ने अनंत के साथ कुछ दूर तक पदयात्रा में हिस्सा लिया और फिर पति के साथ द्वारकाधीश मंदिर में विशेष पूजा की.
Credit: Yogen Shah
इस दौरान राधिका का सिंपल मगर खूबसूरत अवतार लोगों के सामने आया. अंबानी परिवार की छोटी बहू ने इस खास मौके के लिए सिंपल कुर्ता सेट पहना.
Credit: Yogen Shah
राधिका को इस दौरान लाइट ब्लू कलर के कुर्ता सेट में देखा गया. प्योर कॉटन से बने ये कुर्ता सेट गर्मी के मौसम के लिए एक दम परफेक्ट है.
Credit: Yogen Shah
उनके कुर्ते को वाइट कलर के धागों की कढ़ाई से सजाया गया था. उन्होंने वाइट पैंट और दुपट्टे के साथ अपना ये एथनिक लुक कंप्लीट किया.
Credit: Yogen Shah
राधिका का आउटफिट जितना सिंपल था, उतनी ही उनकी जूलरी भी थी. उन्होंने इसके साथ डायमंड स्टड्स, अंगूठी और गले में मंगलसूत्र पहना.
Credit: Yogen Shah
राधिका बिना मेकअप नजर आईं और उन्होंने अनंत की खूब तारीफ भी की. मीडिया से बात करते हुए राधिका ने कहा, 'आज अनंत का 30वां जन्मदिन है. उनकी इच्छा थी कि वह हमारी शादी के बाद यह पदयात्रा करें.'
Credit: Yogen Shah
उन्होंने आगे कहा, 'हमें गर्व है कि हम आज इस तरह से उनका जन्मदिन मना रहे हैं. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने उनकी पदयात्रा को सफल बनाने के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया.'
Credit: Instagram/@ambani_update