अंबानी की पार्टी में लाखों का सूट पहन पहुंचा राधिका मर्चेंट का दोस्त! कीमत जान नहीं होगा यकीन
अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन, भूमि पेडनेकर, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे आदि स्टारकिड के साथ एक शख्स पार्टी करते हुए नजर आता है.
इस शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orhan Awatramani) है.
ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट हैं.
ओरी के लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह रिलायंस कंपनी के चेयर पर्सन ऑफिस में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं.
ओरी हाल ही में NMACC में पहुंचे जहां उन्होंने लाखों रुपये का नवभूमि जैकेट सेट पहना था, जिस पर हाथ से कारीगरी की गई थी.
ओरी ने 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' के ईवेंट के दूसरे दिन यह जैकेट सेट पहना था.
ओरी इस फोटो में अनंत अंबानी की होने वाली वाइफ राधिका मर्चेंट के भी साथ नजर आए.
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ओरी का यह जैकेट सेट डिजाइनर राहुल मिश्रा के कलेक्शन से था जिसकी कीमत करीब 3 लाख रूपये थी.
ओरहान अवात्रामणि के इस नवभूमि सेट को सिल्क ऑर्गेंजा कपड़े से बनाया गया था जो काफी हल्का होता है.
सिंगल ब्रेस्टेड, कमर पर टाइट फिटिंग, फ्लैप के साथ फ्रंट वेल्ट पॉकेट इस जैकेट सेट की खासियत थी. इसके साथ राउंड नेक, स्लीवलेस, शीयर टैंक टॉप भी कैरी किया था