दुल्हन बनीं राधिका लगीं बड़ी खूबसूरत, बाजूबंद और हाथफूल पर टिक गईं सबकी नजरें

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और आखिर जिस घड़ी का इंतजार था, वो आ गई है.

अनंत की दुल्हनिया और अंबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं राधिका मर्चेंट की पहली तस्वीर सामने आ गई है.

राधिका मर्चेंट अब से कुछ ही पलों में राधिका अंबानी बनने जा रही हैं. 

अपनी शादी में उन्होंने बेहद खूबसूरत क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमें रेड कलर की भी झलक है. 

अबू जानी और संदीप खोसला के इस लहंगे में राधिका पूरी तरह गुजराती दुल्हन बनी हैं.

उन्होंने डायमंड से सजा हैवी जड़ाऊ सेट पहना है. साथ में लंबा रानी हार भी पहना है. राधिका इस लुक में किसी राजकुमारी की तरह ही लग रही हैं.

उन्होंने इस दौरान अपने होने वाले पति अनंत से काफी हद तक ट्यूनिंग की हुई है.

कुछ ही देर में राधिका और अनंत की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.

इस शादी में राजनीति से लेकर खेल जगत और हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियां शामिल हो रही हैं.