14 July 2025
Credit: Yogen Shah/RheaKapoor
बीते साल 12 जुलाई, 2024 को राधिका मर्चेंट मिसेज अनंत अंबानी बनी थीं. अंबानी परिवार के छोटे बेटे और राधिका की शादी को एक साल पूरा हो चुका है.
Credit: Instagram/@YogenShah
बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज तक सभी अनंत-राधिका को शादी की सालगिराह की बधाई दे रहे हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
इस खास मौके पर अनंत-राधिका की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें दूल्हा-दुल्हन के रॉयल लुक्स के साथ ही जूलरी की भी चर्चा हो रही है.
Credit: Instagram/@YogenShah
यूं तो अंबानी परिवार की छोटी बहू का हर आउटफिट और जूलरी बेहद यूनिक थी, लेकिन जिस एक गहने ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वह उनकी सगाई की अंगूठी थी.
Credit: Instagram/@rheakapoor
राधिका की इंगेजमेंट रिंग बहुत खास थी क्योंकि इस पर उनके और उनके पति अनंत के नाम के पहले अक्षर लिखे थे.
Credit: Instagram/@rheakapoor
अंबानी परिवार की छोटी बहू की डायमंड इंगेजमेंट रिंग में उनके और उनके पति अनंत के नाम के पहले अक्षर (AR) हीरे में जड़े थे और बीच में एक प्यारा सा दिल बना हुआ था.
Credit: Instagram/@rheakapoor
अंगूठी की खासियत यह थी कि ये नाम के पहले अक्षर अंगूठी के पीछे थे, जो सिर्फ तभी दिखाई देते थे जब वह अपनी हथेली दिखातीं. राधिका ने अपनी शादी में दुल्हन बनने के लिए अबू जानी और संदीप खोसला का खूबसूरत लहंगा पहना था.
Credit: Instagram/@rheakapoor
लाल और सफेद रंग के इस लहंगे को गुजराती परंपरा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था. यह पनेतर स्टाइल लहंगा था, जिसे आइवरी जरदोजी कटवर्क से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@rheakapoor
राधिका मर्चेंट के ब्राइडल लुक को खास बनाने का काम उनके द्वारा ओढ़ा गया करीब 5 मीटर लंबा घूंघट और दुपट्टा कर रहा था.
Credit: Instagram/@rheakapoor
उन्होंने अपने लुक को एक हीरे और पन्ने का लेयर्ड नेकलेस, चोकर, मैचिंग इयररिंग्स और एक सुंदर मांग टीका पहनकर कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@rheakapoor
उनके लुक की एक और खास बात थी कि उन्होंने अपने दुपट्टे पर अपने और अनंत के नाम के पहले अक्षरों 'AR' वाला ब्रोच भी लगाया हुआ था. ये ब्रोच हीरे और नीलम से बना था.
Credit: Instagram/@rheakapoor