14 July 2025
Credit: Credit Name
अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और छोटी बहू राधिका मर्चेंट की शादी को एक साल पूरा हो गया है.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
इस खास मौके पर दोनों की भव्य शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
इन्हीं में से एक वीडियो वो है, जिसमें अंबानी परिवार की नई बहू राधिका पहली बार अपनी ससुराल में अनंत की पत्नी बन गृह प्रवेश कर रही हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
वीडियो में राधिका को हाथों में माता लक्ष्मी की चांदी की छोटे सी मूर्ति लेकर घर में आते देखा जा रहा है. उनके चेहरे पर अनंत की पत्नी बनने की खुशी साफ नजर आ रही है.
Credit: Instagram/@Yogenshah
हाथ में मूर्ति लिए राधिका ने अपने पैरों की छाप एक सफेद कपड़े पर छोड़ी, घर के दरवाजे पर स्वास्तिक का चिह्न बनाया और हाथ के छापे भी लगाए.
Credit: Instagram/@Yogenshah
राधिका ने इस दौरान असली सोने के धागों की कढ़ाई से सजा भारी-भरकम लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था.
Credit: Instagram/@rheakapoor
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए इस सिंदूरी लाल लहंगे में ब्रोकेड लहंगा स्कर्ट, सिल्क का हैवी दुपट्टा ओढ़ा हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने नेट की लाल चूनर को घूंघट की तरह ओढ़ा हुआ था.
Credit: Instagram/@rheakapoor
अंबानी परिवार की छोटी बहु ने इसके साथ असली सोने से बना ब्लाउज पहना था. राधिका के फुल स्लीव्स बैकलेस ब्लाउज पर करचोबी वर्क था, जो गुजरात के कच्छ की पारंपरिक आभो विरासत से प्रेरित था.
Credit: Instagram/@rheakapoor
राधिका के दुपट्टे को भी सोने की कढ़ाई और रेशम के काम से सजाया गया था. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मांग टीका, गले में लेयर्ड लेकलेस और हाथों में हाथ फूल पहने हुए थे.
Credit: Instagram/@rheakapoor
राधिका अनंत के साथ गृह प्रवेश की वायरल वीडियो में बेहद खुश लग रही हैं. इसके साथ ही दोनों को देखकर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी भावुक होते नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
राधिका ने जैसे ही गृह प्रवेश किया वैसे ही मुकेश अंबानी ने उन्हें गले लगा लिया.
Credit: Instagram/@YogenShah