15 July 2025
Credit: Instagram/@YogenShah
अंबानी परिवार के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को 12 जुलाई को एक साल हो गया है. दोनों की शादी की पहली सालगिरह पर सभी उन्हें विश कर रहे हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी शादी के कुछ अनदेखे पलों को भी शेयर किया जा रहा है. उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस से लेकर गृह प्रवेश तक की वीडियो खूब वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
इन्हीं वीडियो में एक वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर सभी भावुक हो सकते हैं. ये वीडियो राधिका की विदाई का वीडियो है.
Credit: Instagram/@YogenShah
इस वीडियो में लाल लहंगे में दुल्हन बनी राधिका फूट-फूटकर बिल्कुल किसी आम लड़की की तरह रो रही हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
वह कभी अपने पिता को गले लगाकर रो रही हैं तो कभी अपनी मां के गले लग रही हैं. वीडियो में राधिका को रोते देख उनकी सास नीता अंबानी भी भावुक नजर आईं.
Credit: Instagram/@YogenShah
नीता की आंखों जहां आंसू नजर आए, वहीं मुकेश अंबानी भी अपने समधी वीरेन मर्चेंट को गले लगाते हुए रोते नजर आए.
Credit: Instagram/@YogenShah
इस दौरान राधिका को मनीष मल्होत्रा के सिंदूरी रंग के डिजाइन लहंगे में देखा जा सकता है. राधिका की ब्रोकेड स्कर्ट को गोल्डन डीटेलिंग से सजाया गया है.
Credit: Instagram/@YogenShah
उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दो दुपट्टे ओढ़े हुए हैं, जिसमें एक सिल्क का है वहीं दूसरा नेट फैब्रिक से बना है.
Credit: Instagram/@YogenShah
अपने विदाई लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने गोल्डन ब्लाउज पहना, जिस पर असली सोने का वर्क किया गया था.
Credit: Instagram/@rheakapoor
उन्होंने गले में चोकर और डायमंड-पन्ने से बना लेयर्ड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, बाजूबंद, हाथों में हाथ फूल पहने हुए थे. उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah