राधिका मर्चेंट के साथ दिखे बेस्ट फ्रेंड ओरी...दोनों ने पहनी थी इतनी महंगी ड्रेस

ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orhan Awatramani) को अक्सर स्टारकिड्स के साथ स्पॉट किया जाता है.

ओरी राधिका मर्चेंट, भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे आदि के दोस्त हैं. वह बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट बताए जाते हैं.

ओरी, राधिका मर्चेंट के दोस्त हैं. वह NMACC में भी पहुंचे थे जहां से उनकी फोटोज वायरल हुई थीं.

ओरी ने NMACC ईवेंट के दूसरे दिन नवभूमि जैकेट सेट पहना था. राहुल मिश्रा कलेक्शन के इस जैकेट सेट की कीमत करीब 3 लाख रुपये थी.

वहीं NMACC ईवेंट के तीसरे दिन ओरी ने पिंक ब्लैक पैंट, ब्लैक टी-शर्ट, शूज के साथ टेलर्ड पिंक ब्लैजर कैरी किया था.

ओरी ने जो पिंक ब्लैजर पहना था वह जस्ट मैन इंडिया का था और उसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जाती है.

ओरी ने बालमैन की पीवी टीशर्ट भी पहनी थी जिसकी कीमत करीब 43 हजार रुपये थी. jaywalking के ब्लैक पैंट की कीमत करीब 25 हजार रुपये थी.

राधिका ने NMACC के तीसरे जिन ब्लू और व्हाइट रंग की कॉर्सेट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस पर फ्लोरल प्रिंट बने हुए थे और शोल्डर पर टाई की तरह रिबन लगे हुए थे.

राधिका की इस सुंदर सी ब्लू ड्रेस की कीमत 98 हजार रुपये थी जिसे उन्होंने हार्ट शेप ईयररिंग्स और नेकलेस भी कैरी किया था.

ओरी को इससे अलावा कई बार महंगे-महंगे कपड़ों में देखा गया है.

ओरी कुछ दिन पहले जब दोस्तों के साथ दुबई गए थे तब उन्होंने स्काईडाइविंग करते समयब्लू टीशर्ट पहनी थी जिसकी कीमत 40 हजार रुपये और बंदाना प्रिंट के शॉर्ट्स की कीमत 45 हजार रुपये थी. 

स्काईडाइविंग के समय ओरी ने नाइकी के स्नीकर्स पहने थे जिनकी कीमत करीब 10 हजार रुपये थी.

ओरी ने दुबई से एक और फोटो शेयर की थी जिसमें वह orlebarbrown की 30 हजार रुपये की शर्ट, 47 हजार का शॉर्ट्स, 72 लाख की रोलेक्स घड़ी, 90 हजार के balenciaga स्नीकर्स और 5.73 एवं 6.20 लाख के ब्रेसलेट पहने थे.

ओरी ने जब खुशी कपूर के साथ फोटो शेयर की थी उसमें वह 55 हजार का burberry को-ऑर्ड सेट, 90 हजार के balenciaga स्नीकर्स और 5.73 एवं 6.20 लाख के ब्रेसलेट पहने थे.

वहीं ओरी ने जो नाइकी के स्नीकर्स पहने थे उनकी कीमत करीब 10 हजार रुपये थी.