भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश का कल दूसरा दिन था.
इस प्री-वेडिंग पार्टी में देश और विदेश की बड़ी से बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. पार्टी में शामिल हुए सेलिब्रटीज के साथ ही उनके कपड़ों और लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
इस पार्टी में इवांका ट्रप, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग, स्मृति ईरानी, सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड की लगभग सभी हस्तियां पहुंचीं.
इस पार्टी में नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी ने शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दी.
अपने प्री वेडिंग फंक्शन में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने भी जोरदार डांस किया.
ये दोनों 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गाने पर बेहद खूबसूरत डांस करते नजर आए.
इस दौरान दोनों का लुक कमाल का था. राधिका ने इस परफॉर्मेंस के दौरान गोल्डन कलर का गाउन पहना था. वहीं, अनंत ने ब्लू कलर का कुर्ता सेट और उसके ऊपर गोल्डन-ब्लू जैकेट पहनी थी.
राधिका ने बालों में पोनी टेल बनाई हुई थी और मैचिंग ज्वैलरी पहनी थी.
उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स और खूबसूरत ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.