लाखों के जूते-कपड़े पहनकर अनन्या पांडे को ओरी ने लगाया गले...कीमत इतनी कि आ जाए कार

ओरी अक्सर भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर आदि स्टारकिड्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आते हैं.

ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) है बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट हैं. 

ओरी को महंगे कपड़े, जूते और एसेसरीज पहनने का काफी शौक है.

कुछ दिन पहले ओरी दुबई में अनन्या पांडे के साथ नजर आए जहां उन्होंने काफी महंगे कपड़े पहने.

ओरी ने इस दौरान अपने ड्रेसअप पर इतने रुपये खर्च किए थे कि उस कीमत में एक कार आ जाए.

ओरी ने हाथ में जो ब्रेसलेट पहना है वह कार्टियर लव ब्रेसलेट है. ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत करीब 8.75 लाख रुपये है.

ओरी ने नाइकी के X ट्रैविस स्कॉट एयर जॉर्डन 1 हाई टीएस एसपी स्नीकर्स पहने थे जिनकी कीमत 3906 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3.20 लाख रुपये थी.

ओरी ने जो टी शर्ट पहनी है वह फेंडी फेंडेस एफएफ की ब्राउन/गोल्ड टी-शर्ट है. Goxip.com पर इसकी कीमत इंडिया में लगभग 1 लाख 11 हजार है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ओरी ने जो कार्गो पैंट पहना था उसकी कीमत 25 हजार रुपये थी.