21 Aug 2025
Photo: Instagram/@Ambani_update
अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका मर्चेंट अपने स्टाइल और फैशन के साथ ही अपने डांस मूव्स से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं.
Photo: Instagram/@rheakapoor
बीते काफी समय में राधिका की कई ऐसी वीडियो सामने आई हैं, जिनमें वो दिल खोलकर डांस करती दिखाई दे चुकी हैं.
Photo: Instagram/@rheakapoor
इन वीडियोज को देख फैंस तालियां बजाने पर मजबूर हो गए थे. इन सबके बीच अब राधिका का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ डांस करती दिख रही हैं.
Photo: Instagram/@rheakapoor
दोनों वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के गाने 'छम्मक छल्लो' पर ठुमकते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update
वीडियो में राधिका ने वाइट कलर की शॉर्ट फ्रॉक ड्रेस पहनी हुई है. उनकी ड्रेस पर सीक्वेंस का काम है, जिससे ये झिलमिला रही है.
Photo: Instagram/@ambani_update
उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ड्रेस के ऊपर बेज कलर का फर वाला कोट कैरी किया. इसके साथ ही वाइट कलर का फुटवियर पहना हुआ था.
Photo: Instagram/@ambani_update
राधिका ने अपने बालों को कैजुअली खुला छोड़ा हुआ था. वीडियो में वह सबकुछ भूल शाहरुख के साथ मस्ती से डांस करती दिख रही हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update
वहीं शाहरुख की बात करें तो एक्टर ने ब्लैक कलर का लोवर, टी-शर्ट और ब्लैक कैप पहनी हुई है.
Photo: Instagram/@ambani_update
राधिका और शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और ये लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है.
Photo: Instagram/@ambani_update