राधिका मर्चेंट ने दोबारा पहना अपनी शादी वाला हार, पेस्टल ग्रीन लहंगे में खूबसूरत लगीं छोटी बहू

29 Apr 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका अंबानी की स्टाइल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका पर वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट तक, हर तरह की ड्रेस काफी अच्छी लगती है.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका अक्सर एक से बढ़कर एक लुक्स में नजर आती हैं और एक बार फिर वैसा ही हुआ ही.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह लहंगा पहने किसी शाही राजकुमारी की तरह दिख रही हैं.

Credit: Instagram/@ambani_update

राधिका ने पेस्टल ग्रीन कलर का स्कूप नेकलाइन और अनइवन क्रॉप्ड हेमलाइन वाला ब्लाउज पहना, जिसे गोल्डन सीक्वेंस की कढ़ाई से सजाया गया था.

Credit: Instagram/@ambani_update

राधिका ने ब्लाउज को एक फ्लेयर्ड लहंगा स्कर्ट के साथ पेयर किए, जिस पर बेहतरीन कढ़ाई की गई थी. लहंगे पर की गई कढ़ाई राधिका के लुक को शाही बनाने का काम कर रही थी.

Credit: Instagram/@ambani_update

राधिका ने अपने लहंगे को मैचिंग ऑर्गेंजा दुप्पटे के साथ पेयर किया. दुपट्टे पर सिल्वर कलर का चौड़ा बॉर्डर लगा था, जो उनकी खूबसूरती को निखार रहा था. राधिका का यह लहंगा मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया था.

Credit: Instagram/@ambani_update

अंबानी परिवार की छोटी बहू ने अपने लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए बेहतरीन जूलरी कैरी की. उन्होंने मल्टी-लेयर्ड डायमंड नेकलेस पहना, जिसमें पन्ने से सजा पेंडेंट था. यह नेकलेस उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. यह नेकलेस वही है जिसे राधिका ने अपनी शादी के दिन पहना था. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

इसके साथ ही उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके, चूड़ियां और डायमंड रिंग पहनकर अपने शाही लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@ambani_update

न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश्ड चीक्स और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक के साथ उनका मेकअप लुक के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट था. उन्होंने लहंगे के साथ बीच की मांग निकालकर ब्रेडेड हेयरस्टाइल बनाया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं.

Credit: Instagram/@ambani_update