By: Aajtak.in

शरीर से चिपकी ड्रेस में पंजाबी एक्ट्रेस का बोल्ड लुक...! फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन हुआ जिसमें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस पहुंचीं. 

(Credit: Instagram)

इस इवेंट में सभी एक्ट्रेसेस ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया और एक से बढ़कर एक ड्रेस में पहुंचीं.

(Credit: Instagram)

इन एक्ट्रेसेस में एक पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवना भी पहुंचीं.

(Credit: Instagram)

इवेंट में 33 साल की सोनम बाजवा ने सी-ब्लू कलर का बॉडी-हगिंग गाउन पहना था. 

(Credit: Instagram)

सोनम का यह आउटफिट काफी स्किन फिट था जिसने उनकी फिटनेस को उभारा था.

(Credit: Instagram)

डबल लेयर्ड ड्रेस में एडजस्टेबल कॉर्ड स्ट्रैप और एक मरमेड सिल्हूट बनी थीं.

(Credit: Instagram)

3 डी-प्रिंटेड वेट ड्रेस में नेकलाइन पर यूनीक कट-आउट बने थे और पीठ पर लटकन के साथ लंबी ट्रेन बनी थी.

(Credit: Instagram)

सोनम ने बालों को कर्ली करके खुला छोड़ा था. ग्लोइंग स्किन, पिंक होंठ, ड्रा चीक्स और हाई लाइट आंखों ने उनके लुक को पूरा किया था.

(Credit: Instagram)

सोनम का गाउन सिंडीकल चैंबर्स वेट कॉट्योर ब्रांड का था.

(Credit: Instagram)

सोनम की इस 3डी ड्रेस की कीमत 1250 यूरो है जो लगभग 1.12 लाख रुपये की है.

(Credit: Instagram)