By: Aajtak.in

दुल्हन बनीं IPS ऑफिसर, लाल जोड़े-बिंदी में लगीं बेहद खूबसूरत

पंजाब कैडर की IPS ऑफिसर डॉक्टर ज्योति ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शादी की है. 

(Credit: Instagram)

IPS की शादी

IPS ज्योति 2019 बैच की ऑफिसर हैं और वह अभी पंजाब के मनसा में एसपी हैं.

(Credit: Instagram)

2009 बैच की ऑफिसर

IPS ज्योति और मंत्री हरजोत की शादी के फंक्शंस की फोटोज सामने आई हैं जिसमें दोनों ने अलग-अलग तरह की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हैं. 

(Credit: Instagram)

IPS ज्योति ने इस फोटो में गोल्डन डिजाइनल लहंगा-चोली सेट पहना है. 

(Credit: Instagram)

जरी और जरदोजी के हैवी वर्क वाले लहंगे के सेट के साथ उन्होंने चौड़ी बॉर्डर वाला ट्रांसपैरेंट मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है.

(Credit: Instagram)

लुक कंपलीट करने के लिए ग्रीन स्टोन की जूलरी और लाल चूड़ी पहनी हैं. लाइट मेकअप और क्लचर लगे बालों ने अच्छा लुक दिया है.

(Credit: Instagram)


इस फोटो में IPS ज्योति ने गुलाबी रंग का डिजाइनर लहंगा पहना है. लंबे ईयररिंग्स, लाल रंग की चूड़ी, बिंदी और मेकअप में लुक काफी अच्छा लगा है.

(Credit: Instagram)

मंत्री हरजोत सिंह ने गुलाबी पगड़ी के साथ  ब्लैक रंग का बंद गला सूट पहना है.

(Credit: Instagram)

शादी वाले दिन IPS ज्योति ने लाल रंग का डिजाइनर सलवार सूट पहना था और मंत्री हरजोत सिंह ने क्रीम कलर की शेरवानी के साथ लाल रंग की पगड़ी पहनी थी.

(Credit: Instagram)

मंत्री हरजोत सिंह ने गुलाबी पगड़ी के साथ ब्लैक रंग का बंद गला सूट पहना है.

(Credit: Instagram)

एक अन्य फंक्शन में IPS ज्योति ने हल्दी कलर का डिजाइनर लहंगा और मंत्री हरजोत सिंह ने ब्लैक कलर का डिजाइनर बंग गला सूट पहना था. साथ में हल्दी कलर की पगड़ी लगाई थी.

(Credit: Instagram)