OMG! पुलकित सम्राट ने पहन लिया बैकलेस ब्लेजर, लोगों ने कहा, 'उर्फी से दूर रहो'
'फुकरे' के एक्टर पुलकित सम्राट सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं.
PC: Instagram
वो अपने फैन्स के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.
PC: Instagram
उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो बैकलेस ब्लेजर पहने दिख रहे हैं.
PC: Instagram
उन्होंने एक अवॉर्ड शो में ब्लैक कलर का यह बैकलेस सूट पहना था.
PC: Instagram
इसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं.
PC: Instagram
पुलकित ने ब्लेजर को बिना शर्ट के साथ पहना था जिसके साथ उन्होंने जापानी स्टाइल में ब्लू कलर की बेल्ट भी स्टाइल की थी.
PC: Instagram
उन्होंने गले में एक चेन और हाथ में रिंग पहनी थी.
PC: Instagram
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक कलर के शूज और ग्लासेस पहने थे.
PC: Instagram
इस लुक को दीपित चुघ ने डिजाइन और अनीशा जैन ने स्टाइल किया है.
PC: Instagram
यह लुक डिजाइनर पीटर डो के स्प्रिंग/समर 23 क्रिएशन से काफी हद तक प्रेरित है जिसे पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क फैशन वीक में प्रदर्शित किया गया था.
PC: Instagram
कई लोगों ने पुलकित की पुरुषों के फैशन को बढ़ावा देने के लिए तारीफ की तो वहीं, कुछ लोगों को उनका यह लुक बिलकुल पसंद नहीं आया.
PC: Instagram
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पीछे से फटा हुआ है', जबकि एक और यूजर ने कहा, 'उर्फी जावेद से दूर रहो'
PC: Instagram
एक और यूजर ने इंस्टाग्राम पर पुलकित की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ब्लाउज ही पहन लेते'
PC: Instagram
ये भी देखें
इन 5 गलतियों से जल्दी खराब हो जाता है आपका चश्मा, आज ही सुधारें ये मिस्टेक
बिना सिले चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट, नहीं करना होगा पैसा खर्च
सादगी वाले लुक में छाईं करीना...पहना था इतना सिंपल सूट, कीमत जान होंगे हैरान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ओढ़ा हूबहू नवाबों की 'बेगम' जैसा दुपट्टा, शीशे वाला डिजाइन देख दे बैठेंगे दिल