OMG! पुलकित सम्राट ने पहन लिया बैकलेस ब्लेजर, लोगों ने कहा, 'उर्फी से दूर रहो'

'फुकरे' के एक्टर पुलकित सम्राट सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं.

PC: Instagram

वो अपने फैन्स के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.

PC: Instagram

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो बैकलेस ब्लेजर पहने दिख रहे हैं.

PC: Instagram

उन्होंने एक अवॉर्ड शो में ब्लैक कलर का यह बैकलेस सूट पहना था.

PC: Instagram

इसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं.

PC: Instagram

पुलकित ने ब्लेजर को बिना शर्ट के साथ पहना था जिसके साथ उन्होंने जापानी स्टाइल में ब्लू कलर की बेल्ट भी स्टाइल की थी.

PC: Instagram

उन्होंने गले में एक चेन और हाथ में रिंग पहनी थी.

PC: Instagram

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक कलर के शूज और ग्लासेस पहने थे.

PC: Instagram

इस लुक को दीपित चुघ ने डिजाइन और अनीशा जैन ने स्टाइल किया है. 

PC: Instagram

यह लुक डिजाइनर पीटर डो के स्प्रिंग/समर 23 क्रिएशन से काफी हद तक प्रेरित है जिसे पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क फैशन वीक में प्रदर्शित किया गया था.

PC: Instagram

कई लोगों ने पुलकित की पुरुषों के फैशन को बढ़ावा देने के लिए तारीफ की तो वहीं, कुछ लोगों को उनका यह लुक बिलकुल पसंद नहीं आया.

PC: Instagram

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पीछे से फटा हुआ है', जबकि एक और यूजर ने कहा, 'उर्फी जावेद से दूर रहो'

PC: Instagram

एक और यूजर ने इंस्टाग्राम पर पुलकित की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ब्लाउज ही पहन लेते'

PC: Instagram