18 January 2023

दूसरे पति के साथ एक्ट्रेस का रोमांस, ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

(Credit: Instagram/ravindar-chandrasekaran)

साउथ डायरेक्टर डायरेक्टर रविन्द्र चंद्रसेकरन (Ravindar chandrasekaran) ने सितंबर 2022 में साउथ एक्ट्रेस से शादी की थी.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

डायरेक्टर रविन्द्र ने जिस एक्ट्रेस से शादी की है, उनका नाम महालक्ष्मी शंकर (Mahalakshmi Shankar) है. 

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र और महालक्ष्मी की यह दूसरी शादी है और शादी के बाद से ही उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन महालक्ष्मी ने कहा कि वह मेरे लिए सबकुछ हैं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

लेकिन फिर भी रविन्द्र और महालक्ष्मी अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं और एक साथ क्वालिटी टाइम भी बिता रहे हैं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी और रविन्द्र शादी के बाद हनीमून पर भी गए थे जिसकी फोटोज उन्होंने शेयर की थीं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र और महालक्ष्मी ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र और महालक्ष्मी अक्सर एक जैसे कपड़े में देखे जाते हैं और फैंस को उनकी यह ट्यूनिंग पसंद आती है. इस बार दोनों ने ब्लैक ड्रेस पहनी है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र ने फोटो में ब्लैक पोलो टीशर्ट और ब्लैक जींस पहनी है. वहीं महालक्ष्मी ने ब्लैक जींस के साथ बेल स्लीव्स डिजाइन का टॉप पहना है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

एसेसरीज के रूप में महालक्ष्मी ने डिजाइनर बैग और घड़ी कैरी की है. लाइट मेकअप किया हुआ है और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है. रविन्द्र ने स्पोर्ट शूज कैरी किए हैं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र और महालक्ष्मी साथ में खाना खाने और आउटिंग पर भी जाते हैं. जहां पर वह कपड़ों की ट्यूनिंग करते दिखाई देते है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र और महालक्ष्मी को दिवाली के मौके पर भी एक जैसे शेड के कपड़ों में देखा गया था. दोनों ने क्रीम कलर शेड के कपड़े पहने थे.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र और महालक्ष्मी ने इस फोटो में भी व्हाइट कलर की ट्यूनिंग की है. रविन्द्र ने व्हाइट शर्ट और महालक्ष्मी ने व्हाइट सलवार सूट कैरी किया है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)