By: Aajtak.in

पति के साथ लिफ्ट में रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा...रेड गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत

प्रियंका चोपड़ा बेहद स्टाइलिश हैं और उन्हें स्टाइल और फैशन आइकन के रूप में जाना जाता है.

फैशन आइकन 

(Credit: Instagram)

प्रियंका और उनके 10 साल छोटे पति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.

10 साल छोटे हैं निक

(Credit: Instagram)

प्रियंका हाल ही में अपने पति निक जोनास के साथ उनकी आगामी एक्शन थ्रिलर सीरीज, सिटाडेल के लंदन प्रीमियर में शामिल हुए.

(Credit: Instagram)

प्रीमियर पर प्रियंका और निक इतने स्टाइलिश लगे कि दोनों ने महफिल लूट ली.

(Credit: Instagram)

प्रियंका और निक की कुछ रोमांटिक फोटोज भी सामने आई हैं जिसमें वे दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

(Credit: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने रेड ऑफ-शोल्डर गाउन पहना हुआ था जिसने उनके डेकोलेटेज को हाइलाइट किया था.

(Credit: Instagram)

प्रियंका ने हॉट रेड गाउन को कम से कम एक्सेसरीज के साथ कैरी किया था जिसमें स्रिंग्स, डेंटी ईयररिंग्स और हाई हील्स शामिल थीं.

(Credit: Instagram)

रेड गाउन फ्लोर लेंथ वाला था जिसके कारण ड्रेस की खूबसूरती और बढ़ गई थी.

(Credit: Instagram)

गाउन की सिल्हूट और प्लंजिंग स्वीट हार्ट नेकलाइन ने प्रियंका को और बोल्ड लुक दिया था.

(Credit: Instagram)

गाउन में पीछे की ओर फ्लोर-स्वीपिंग स्ट्रिप्स, फिगर-हगिंग ए-लाइन थी जिसने उनके फिगर को उभारा था.

(Credit: Instagram)

प्रियंका ने अपना सिग्नेचर  'The Rachel' हेयरकट रखा हुआ था.

(Credit: Instagram)

प्रियंका ने ग्लैम लुक के लिए साइड-पार्टेड वेवी लॉक्स, बोल्ड विंग्ड आईलाइनर, आई शैडो, डार्क रेड लिप शेड, रूज्ड चीकबोन्स, डेवी बेस, फेदर्ड ब्रो, लाइट कंटूरिंग और बीमिंग हाइलाइटर को चुना था.

(Credit: Instagram)

अगर निक जोनास की बात करें तो वह सिल्क नॉच लैप ब्लैजर और स्ट्रैट फिट पैंट में नजर आए.

(Credit: Instagram)

निक ने ब्लैजर के अंदर ब्लैक हाइनेक कैरी की थी.

(Credit: Instagram)

ब्लैजर की शाइनिंग वाली कॉलर ने उनके लुक और इंक्रीज किया था.

(Credit: Instagram)