24 July 2025
Photo: Instagram/@priyankachopra/@abujanisandeepkhosla
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस से बेहद प्यार करती हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
वह अक्सर निक के लिए अपने प्यार को जगजाहिर करती रहती हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
कुछ समय पहले फिर उन्हें निक के लिए अपना प्यार दिखाते देखा गया था. ऐसा देखने को मिला था, जब प्रियंका ने मालती के हाथों को पकड़े एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
Credit: Instagram/@priyankachopra
फोटो में बेशक प्रियंका के साथ मालती के हाथ नजर आ रहे थे, लेकिन जिस एक चीज ने सबका ध्यान खींचा था, वह एक्ट्रेस की डायमंड रिंग थी.
Credit: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका की यह डायमंड रिंग बहुत खास थी क्योंकि इसमें एक्ट्रेस और निक के नामों के पहले अक्षर एक डायमंड हार्ट से जुड़े थे.
Credit: Instagram/@priyankachopra
सोशल मीडिया पर वायरल इस रिंग को देखकर यूजर्स को अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट की शादी की अंगूठी याद आई.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
राधिका की अंगूठी में भी उनके और अनंत के नाम के पहले अक्षरों को डायमंड हार्ट से जोड़ा गया था.
Credit: Instagram /@abujanisandeepkhosla
प्रियंका और राधिका की रिंग का डिजाइन लगभग एक जैसा था.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
दोनों की ही अंगूठियां उनके पति के लिए उनके प्यार को दर्शाती हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra