कुर्ता-पजामा पहन निक ने ढोलक पर दिया थाप, ब्लू सूट सलवार में पति संग प्रियंका का डांस

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और पति निक जोनस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

All pic credit: jerryxmimi

प्रियंका ने साल 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी रचाई थी. दोनों की शादी के 6 साल पूरे हो गए हैं.

प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड में एक्टिव हैं और पति निक जोनस के साथ अमेरिका में ही रहती हैं.

शादी के इतने सालों बाद उनके प्रीवेडिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इन तस्वीरों में प्रियंका और निक का लुक देखते ही बन रहा है. दोनों ही ट्रेडिशनल वियर में दिख रहे हैं.

एक तस्वीर में निक जोनस खुद ढोलक पर थाप देते नजर आ रहे हैं. निक जोनस ने एथनिक वियर में महफिल लूट ली है.

 लुक की बात करें तो निक पिंक कलर के  कुर्ता-पैजामा में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं.कुर्ते पर महीन एंब्रॉयडरी नजर आ रही है.

वहीं प्रियंका एम्बेलिश्ड पाउडर ब्लू-सूट सलवार में बला की खूबसूरत लग रही हैं. फूल स्लीव्स डीप नेक कुर्ते में प्रियंका ग्लैमरस लग रही हैं.

प्रियंका ने जो सूट पहना है उसपर गोटा पट्टी का काम किया गया है.इसे उन्होंने लाइट ब्लू कलर के दुपट्टे के साथ मैच किया है.

अगर जूलरी की बात करें तो प्रियंका ने अपनी एंगेजमेंट रिंग  पहन रखी है. साथ गी कानों में सिल्वर-गोल्ड कलर की इइयररिंग्स पहनी हुई हैं, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा है.

प्रियंका ने माथे पर तिलक लगाया हुआ है. साथ ही मिनिमल मेकअप कर रखा है. खुले कर्ली बालों में वह खूब जंच रही हैं.