02 Sep 2024
By: Aajtak.in
प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से भारत में अपने भाई की शादी के फंक्शंस में व्यस्त थीं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
उन्होंने अपने भाई की शादी में एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर सबका ध्यान आकर्षित किया.
Credit: Instagram/@priyankachopra
भारत में धमाल मचाने के बाद अब प्रियंका अमेरिका लौट गई हैं. हाल ही में उन्हें अपने पति निक जोनस के साथ एक शादी में शरीक होते देखा गया.
Credit: Instagram/@priyankachopra
निक ने शादी से कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अवतार सबके सामने आया.
Credit: Instagram/@nickjonas
प्रियंका शादी में डेविड कोमा ब्रांड की पैलेट पेटल ड्रेस पहने स्पॉट हुईं, जिसमें एक्ट्रेस अपने बॉडी कर्व्स अच्छे से फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.
Credit: Instagram/@nickjonas
इस स्ट्रैपी ड्रेस में नीचे की तरफ पिंक कलर की पत्तियां हैं, जो इसे कलरफुल टच दे रही हैं.
Credit: Instagram/alothmanfashion.com
प्रियंका की इस ड्रेस की कीमत 2,67,606 लाख बताई जा रही है. जहां प्रियंका ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं निक जोनस पिंक सूट में हैंडसम लगे.
Credit: Instagram/@nickjonas
प्रियंका और निक को शादी में रोमांटिक होते देखा जा सकता है.
Credit: Instagram/@nickjonas
प्रियंका और निक के साथ तस्वीरों में उनका परिवार भी दिखाई दे रहा है. प्रियंका की सास भी ग्रीन स्लीवलेस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagram/@nickjonas