प्रियंका चोपड़ा अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.
PC:Instagramप्रियंका की स्टाइलिंग की हर कोई तारीफ करता है लेकिन हाल ही में उनकी एक ड्रेस की हर जगह चर्चा हो रही है.
PC:Instagramप्रियंका ने फिल्म 'छेल्लो शो' की स्क्रीनिंग के दौरान एक ऐसी ड्रेस पहनी जिसकी कीमत जान आपके भी होश उड़ जाएंगे.
PC:Instagramकाले रंग की इस वन शोल्डर ड्रेस की कीमत 2 लाख 67 हजार के करीब है.
PC:Instagramइस ड्रेस की कीमत में कोई भी व्यक्ति यूरोप की यात्रा कर सकता है.
डिजाइनर टॉम फोर्ड की रिब्ड मिडी ड्रेस में प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही हैं.
प्रियंका ने इस ड्रेस के साथ मैच करते हुए हाई हील वाले लॉन्ग बूट्स पहने हैं.
खुले बाल और कानों में गोल्डन रंग की बालियां पहने प्रियंका का लुक काफी एलिगेंट है.
PC:Instagramप्रियंका ने 'छेल्लो शो' की अपने घर में स्क्रीनिंग रखी थी. इसी दौरान उन्होंने यह कीमती ड्रेस पहनी थी.
PC:Instagram