एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हसबैंड निक जोनस और बेटी मालती के साथ आज मुंबई पहुंचीं हैं.
Image credit: Instagramयह पहला मौका है जब प्रियंका बेटी मालती के साथ इंडिया आई हैं.
प्रियंका चोपड़ा जब मुंबई पहुंची तो उन्होंने अपने आपको स्टाइलिश मोनोटोन लुक दिया हुआ था.
Image credit: Instagramप्रियंका ने पिंक मैचिंग स्कर्ट के साथ गुलाबी क्रॉप टॉप पहना हुआ था.
Image credit: Instagramप्रियंका ने जो स्कर्ट पहनी थी उसमें रिस्क साइड स्लिट था. उन्होंने अपने लुक को कम्फर्ट स्नीकर्स और हाफ-टाई हेयरडू के साथ पूरा किया.
Image credit: Instagramप्रियंका चोपड़ा ने जो स्नीकर्स पहने थे वह Chloe ब्रांड के कैरोलीन डेनरवॉड नामा स्नीकर थे.
Chloe ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, उन स्नीकर्स की कीमत US$ 891 यानी भारतीय रुपयों में 73, 238 रूपये थी.
Image credit: chloeनिक जोनस ने कम्फर्ट के हिसाब से कपड़े पहने थे. उन्होंने स्वेटशर्ट के साथ बेसिक ब्लू जींस पहनी थी. सफेद स्नीकर्स के साथ एक नारंगी कैप और ग्रीन क्रॉस बैग ने उन्हें कैजुअल लुक दिया था.
Image credit: Instagramमालती ने ग्रे रंग की फ्रॉक पहनी हुई थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी.
Image credit: Instagram