भाई की सगाई में खुशी से नाचीं प्रियंका चोपड़ा..., होने वाली भाभी पर यूं लुटाया प्यार

PC: Priyanka chopra Instagram

प्रियंका चोपड़ा अपने छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की सगाई के लिए भारत आई हुई थीं जिसका फंक्शन धूमधाम से मुंबई में हुआ. 

PC: Priyanka chopra Instagram

भाई की सगाई के फंक्शन्स से प्रियंका की जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें वो एक से बढ़कर एक देसी आउटफिट पहने नजर आईं.

PC: Priyanka chopra Instagram

सिद्धार्थ और नीलम की इंगेजमेंट पार्टी से एक बेहद प्यारी तस्वीर सामने आई जिसमें सिद्धार्थ और उनकी होने वाली पत्नी नीलम उपाध्याय प्रियंका के पैर छूते नजर आ रहे हैं. 

PC: lajjooc Instagram

भाई-बहन और भाभी के प्यार से भरा ये वीडियो प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें आप दोनों को प्रियंका के पैर छूते देख सकते हैं.

PC: lajjooc Instagram

इस फोटो में एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ और नीलम उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छू रहे हैं. 

PC: lajjooc Instagram

इसके बाद प्रियंका उन्हें खुशी से आशीर्वाद देती और फिर गले लगाती दिख रही हैं. 

PC: lajjooc Instagram

इस फंक्शन के लिए प्रियंका ने ट्रम्पेट स्लीव वाला नारंगी रंग का कुर्ता सेट पहना था. कुर्ते की नेकलाइन और आस्तीन पर सुनहरी कढ़ाई की गई थी.

PC: lajjooc Instagram

इस सूट सेट के साथ उन्होंने गोल्डन जरी के काम वाला दुपट्टा कैरी किया था. प्रियंका ने बालों में जूड़ा बनाया हुआ था. 

PC: lajjooc Instagram

उन्होंने गले में पतले नेकलेस और मैचिंग ब्रेसलेट्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. सटल मेकअप में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

PC: lajjooc Instagram

इस दौरान प्रियंका की होने वाली भाभी नीलम ने पिंक कलर का लहंगा जबकि प्रियंका के भाई ने गोल्डन कढ़ाई वाला बीज कलर का कुर्ता सेट पहना था. दोनों इस दौरान बेहद सुंदर लग रहे थे.

PC: Neelam upadhyaya Instagram