अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज शादी हो रही है.
मुंबई में उनकी शादी में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में सभी कई हस्तियां शामिल हुई हैं.
इस शादी को बॉलीवुड के सितारे समेत हॉलीवुड के कई सितारे भी अटेंड कर रहे हैं. इस शादी से अंबानी फैमिली की पहली फोटो सामने आ गई है.
इस शादी में सबसे एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंच रहे हैं लेकिन जब यहां प्रियंका चोपड़ा ने ऐंट्री की तो लोगों की निगाहें उन पर ठहर गईं.
प्रियंका इस शादी में अपने पति निक जॉनस के साथ पहुंची हैं.
उन्होंने पति निक के साथ हाथ में हाथ डालकर ऐसी ग्रैंड एंट्री की कि हर किसी की नजरें उन दोनों पर ठहर गईं.
इस दौरान प्रियंका ने गोल्डन कलर का डीपकट और स्लीवलेस ब्लाउज वाला लहंगा पहना था जिसमें क्रिस्टल का बेहद भारी काम था. वहीं, निक भी इस दौरान भारतीय रंग में रंगे दिखे. उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी पहनी थी.
प्रियंका ने गले में पतला डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स जबकि हाथ में ब्रेसलेट पहना था. खुले बालों में प्रियंका बेहद सुंदर लग रही थीं.
इस दौरान वो निक की शेरवानी भी ठीक करती दिखीं. ये क्यूट मोमेंट कैमरे में तुरंत कैप्चर हो गया.