अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने पति संग पहुंची प्रियंका, पहना इतना सस्ता पायजामा सेट

By Aajtak.in

हॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकीं बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिन अपने पति निक जोनस के साथ भारतीय धरती पर बड़े स्टाइल से कदम रखा. 

Credit: Instagram

मुंबई एयरपोर्ट से प्रियंका और निक की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश अंदाज देख सभी दीवाने हो गए हैं.

Credit: Instagram

यूं तो दोनों एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में नजर आए, लेकिन इसके बाद भी सभी उनकी इस सादगी पर दिल हार बैठे.

Credit: Instagram

 प्रियंका-निक अपने फैंस को कपल गोल्स देना नहीं भूलते हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर भी पजामा और शर्ट वाले आउटफिट्स में ट्विनिंग करते देखा गया.

Credit: Instagram

प्रियंका को क्रीम और टैन कलर के निटेड को-ऑर्ड सेट में देखा गया. इसे उन्होंने वाइट कलर के म्यूल्स और गॉगल्स के साथ पेयर किया था. 

Credit: Instagram

प्रियंका का यह आउटफिट साबो ब्रांड का है. वेबसाइट के अनुसार, उनकी शर्ट और पैंट दोनों की अलग-अलग कीमत 5,700 रुपये है. ऐसे में अगर आपको प्रियंका की तरह स्टाइलिश दिखना है तो आपको 11 हजार 400 रुपये खर्च करने होंगे.

Credit: Instagram

निक ने सिल्क लॉयसल फैबरिक का पैंट-शर्ट पहना हुआ था. इस पर ग्रीन और वाइट कलर का प्रिंट था, जो गर्मियों के लिए परफेक्ट है.

Credit: Instagram

उनका यह आउटफिट किथ ब्रांड का है. उनकी शर्ट की कीमत 21 हजार 157 रुपये है, जबकि पैंट की कीमत 20 हजार 614 रुपये है. उनके लुक की कुल कीमत 41 हजार 771 रुपये होती है.

Credit: Instagram

निक ने अपने आउटफिट को ब्लैक गॉगल्स और वाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को और भी ज्यादा कमाल बना रहा था.

Credit: Instagram

बता दें, प्रियंका और निक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शरीक होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं.  

Credit: Instagram