अंबानी की पार्टी में इन सितारों की ड्रेस ले गई नंबर, देखें कौन लगा सबसे सुंदर
मुंबई में हाल ही में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के चर्चे अभी भी हो रहे हैं.
PC: Instagram/Viral bhayani
तीन दिनों तक चले इस शानदार इवेंट में कई देशी-विदेशी हस्तियां शामिल हुईं.
PC: Instagram/Viral bhayani
इस इवेंट में सभी सितारे एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में पहुंचे थे लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज ने अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया.
PC: Instagram/Viral bhayani
इस लिस्ट में पहला नाम है अमेरिकन सुपरमॉडल जीजी हदीद का जो इस इवेंट में भारतीय परिधान साड़ी पहनकर आईं.
PC: Instagram/Viral bhayani
उन्होंने गोल्डन ब्लाउज के साथ आईवरी और गोल्ड बॉर्डर की चिकनकारी साड़ी पहनी थी जिसे UP के लखनऊ में तैयार किया गया था.
PC: Instagram/Viral bhayani
फिल्म 'स्पाइडरमैन होमकमिंग' की स्टार जेंडया ने भी इस इवेंट के लिए इंडियन ड्रेस का चुनाव किया जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
PC: Instagram/Viral bhayani
जेंडेया ने डिजाइनर राहुल मिश्रा की मिडनाइट ब्लू कलर की लहंगा साड़ी पहनी थी जो इवेंट के सबसे बेस्ट आउटफिट में शामिल रही.
PC: Instagram/Viral bhayani
इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी ड्रेस से खूब चर्चा बटोरी. उन्होंने मॉर्डन ट्विस्ट के साथ विंटेज साड़ी पहनी थी.
PC: Instagram/Viral bhayani
उनके इस आउटफिट को 65 साल पुरानी बनारसी साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग से तैयार किया गया था.
PC: Instagram/Viral bhayani
इस इवेंट में आलिया भट्ट के दोनों दिन के लुक खूब चर्चा में रहे. उन्होंने इवेंट के पहले दूसरे दिन मैटेलिक सिल्वर साड़ी पहनी थी.
PC: Instagram/Viral bhayani
वहीं, इवेंट के तीसरे दिन आलिया आइवरी और गोल्डन कलर के गाउन में नजर आईं जो लेबनान के डिजाइनर एली साब के कलेक्शन से था.
PC: Instagram/Viral bhayani
एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी इवेंट के तीसरे दिन अपनी ड्रेस से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने बनारसी साड़ी से बना यूनीक आउटफिट पहना था.
PC: Instagram/Viral bhayani
इवेंट के दूसरे दिन पठानी साड़ी गाउन में आईं श्रद्धा कपूर ने भी अपने लुक से तारीफें बंटोरीं थीं.
PC: Instagram/Viral bhayani
कियारा आडवाणी
इवेंट के दूसरे दिन क्रीम और गोल्डन फिशटेल लहंगे में शामिल हुईं. उनके इस आउटफिट को भी लोगों ने खूब पसंद किया.
PC: Instagram/Viral bhayani
ये भी देखें
राधिका मर्चेंट ने दोबारा पहना अपनी शादी वाला हार, पेस्टल ग्रीन लहंगे में खूबसूरत लगीं छोटी बहू
बिना सिले चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट, नहीं करना होगा पैसा खर्च
ब्लैक साड़ी, बिंदी, स्टोंस से सजा ब्लाउज...नीता अंबानी का देसी लुक छाया, PHOTOS
पेरिस की गलियों में कपूर खानदान की बड़ी बेटी ने दिखाया टशन, ब्लैक मिनी ड्रेस पहन छाईं