हॉकी वर्ल्ड कप सेरेमनी में प्रेग्नेंट गौहर खान ने लूटी महफिल, पहनी ये खूबसूरत सी ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को काफी ज्यादा एंजॉय कर रही हैं. 


सोशल मीडिया पर गौहर को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी ज्यादा देखा जाता है. 

हाल ही में गौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. 

गौहर की यह फोटो साल 2023 हॉकी वर्ल्ड कप की है.

इस दौरान गौहर खान ने शो को होस्ट किया.

शो में गौहर खान ने ब्लैक ऑर्गेंजा गाउन पहना हुआ था. 

इसके साथ ही गौहर ने डार्क शेड लिपस्टिक लगाई थी और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने हुए थे. 

हेयर स्टाइल की बात करें तो गौहर ने ड्रेस के साथ सिंपल हेयरस्टाइल बनाया था और बालों को कर्ल किया हुआ था.

गौहर की इस ड्रेस की बाजू लंबी और नेट की थी.

इस ड्रेस में कमर तक हैवी वर्क किया हुआ था और नीचे से ये ड्रेस प्लेन थी.