13 July 2024
Credit: Instagram
अनंत-राधिका की शादी में यूं तो सभी सितारे शाही अंदाज में नजर आए, लेकिन जब मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण ने एंट्री मारी तो सभी देखते रह गए.
Credit: Instagram
7 महीने प्रेग्रेंट दीपिका, अनंत-राधिका की शादी में मरून रंग के अनारकली सूट में पहुंचीं. उनके सूट पर हुई गोल्डन कढ़ाई उनके लुक को और ज्यादा शाही बन रही थी.
Credit: Instagram
दीपिका ने सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा लिया था. मेकअप की बात करें तो दीपिका का मेकअप उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.
Credit: Instagram
वह मांग में सिंदूर, आंखों में काजल और बालों में गजरा लगाए परफेक्ट भारतीय महिला लग रही थीं. दीपिका के लुक को और रॉयल बनाने का काम उनके ज्वेलरी ने किया. दरअसल, उनकी ज्वेलरी असल में शाही है.
Credit: Instagram
दीपिका, अनंत की शादी में बेगम ज्वेल्स का कुंदन का जड़ाऊ चोकर और मैचिंग ईयरिंग्स पहने दिखाई दीं, जो उनके आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्पलीमेंट कर रहा था.
Credit: Instagram
बेगम ज्वेल्स के अनुसार, इस हार का इतिहास सिख साम्राज्य के सम्राट महाराजा रणजीत सिंह के परिवार से जुड़ा है.
Credit: Instagram
कुंदन के इस जड़ाऊ चोकर के बीच में 150 कैरेट का माणिक लगा है. बता दें, महाराजा रणजीत सिंह के बेटे शेर सिंह की एक तस्वीर में उन्हें इसे बाजूबंद के रूप में पहने हुए दिखाया गया है.
Credit: Instagram
इस चोकर को डिजाइनर डाइटसब्या ने डिजाइन किया है. दीपिका का यह चोकर सभी को बहुत पसंद आ रहा है.
Credit: Instagram
अभिनेत्री के आउटफिट की कीमत की बात करें तो उनके अनारकली सूट की कीमत लगभग 1 लाख 45 हजार 500 रुपये है.
Credit: Instagram