Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी 'कल्की 2898 AD' के एक ईवेंट में स्पॉट की गईं.
Credit: Instagram
दीपिका के साथ इस इवेंट में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन भी नजर आए. लेकिन सभी की नजरें दीपिका पर ही रही क्योंकि उनका प्रेग्नेंसी लुक सबको काफी अच्छा लग रहा था.
Credit: Instagram
दीपिका ने काफी प्यारी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा था और उनके चेहरे पर क्यूट स्माइल थी. रिपोर्ट के मुताबिक यह उनका प्रेग्नेंसी का छठवां महीना चल रहा है.
Credit: Instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका की यह ड्रेस स्पेनिश लक्जरी फैशन हाउस के फेमस ब्रांड की थी?
Credit: Instagram
दीपिका की यह ड्रेस स्पेनिश लक्जरी फैशन हाउस 'लोवे' (Loewe) की थी जिसे मार्केट में आए हुए करीब 175 साल हो चुके हैं.
Credit: OUNASS
दीपिका की इस ड्रेस का नाम एनाग्राम पेबल मैक्सी ड्रेस (Anagram Pebble Maxi Dress in Cotton) था जो प्योर कॉटन की थी और इटली में इसे बनाया गया है.
Credit: OUNASS
लोवे की इस ड्रेस कॉटन टेक्सचर वाली थी जो कंफर्टेबल स्ट्रेच देती है और कर्व्स को भी उभारती है.
Credit: Instagram
स्लिप-ऑन ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन है जिसे आइकॉनिक एनाग्राम से डेकोरेट किया गया है. इस ड्रेस को गर्दन में पीछे की ओर बांधा जाता है और यह ड्रेस बैक स्लिट वाली है.
Credit: Instagram
लग्जरी फैशन ब्रांड्स वाली वेबसाइट OUNASS के मुताबिक, इस ड्रेस की कीमत 4,650 AED यानी भारतीय रुपयों में करीब 1.05 लाख रुपये है.
Credit: Instagram