बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे.
(Credit: Instagram)पार्टी में सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'किसी का भाई, किसी की जान' मूवी की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी पहुंचीं.
(Credit: Instagram)पूजा हेगड़े की ड्रेस की ओर हर किसी की नजरें टिक गई थीं क्योंकि वह काफी प्यारी लग रही थीं.
(Credit: Instagram)पूजा हेगड़े ने इफ्तार पार्टी में ब्लैक शिमरी साड़ी पहनी हुई थी.
(Credit: Instagram)पूजा का ब्लैक साड़ी लुक हर किसी को पसंद आया और फैंस ने उनकी तारीफ भी की.
(Credit: Instagram)पूजा ने ब्लैक शिमरी साड़ी को मैचिंग के स्ट्रैपी-काला ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
स्ट्रैप वाला ब्लैक मैचिंग का ब्लाउज बैकलेस था जो उनके फैशन स्टेटमेंट को बताता है.
(Credit: Instagram)पूजा ने साड़ी के साथ नेकलेस कैरी किया था जिसमें एक ग्रीन कलर के स्टोन का पेंडेंट भी था.
मेकअप की बात की जाए तो उनकी स्मोकी आईज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, डार्क आईब्रो, बेरी-टोंड लिपशेड, से उन्होंने ग्लोइंग लुक मिला था.
(Credit: Instagram)हेयर स्टाइल की बात की जाए तो पूजा ने अपने बालों में हाई पोनीटेल बनाया था जो साड़ी से मैच कर रहा था.
(Credit: Instagram)