'जलपरी' बनीं प्रेग्नेंट एक्ट्रेस! पर्पल कलर की इस खूबसूरत ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, VIDEO

04 May 2025

By: Aajtak.in

मशहूर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

Credit: Instagram/@poojabanerjeee

कुछ समय पहले पूजा ने एक खूबसूरत मेटेरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. 

Credit: Instagram/@poojabanerjeee

इसके बाद से ही एक्ट्रेस लगातार अलग-अलग प्रेग्नेंसी फोटोशूट्स की तस्वीरें शेयर कर रही हैं, लेकिन उनका लेटेस्ट फोटोशूट बेहद खास रहा. 

Credit: Instagram/@poojabanerjeee

पूजा ने हाल ही में कुछ फोटो और वीडियो शेयर की हैं, जिनमें वो मरमेड (जलपरी) बनी नजर आ रही हैं. 

Credit: Instagram/@poojabanerjeee

इस मरमेड लुक के लिए एक्ट्रेस के पर्पल कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है. इस वन शोल्डर ड्रेस का अपर पार्ट प्लेन है, वहीं लोअर पार्ट में फिश स्केल्स वाला डिजाइन है. 

Credit: Instagram/@poojabanerjeee

इस ड्रेस का सबसे आकर्षक हिस्सा इसका लोअर पार्ट था, जिसमें मरमडे टेल है. इस मरमेड टेल वाली ड्रेस में पूजा खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. 

Credit: Instagram/@poojabanerjeee

उन्होंने यह फोटोशूट मुंबई के बीच पर कराया और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने बालों को खुला रखा. 

Credit: Instagram/@poojabanerjeee

पूजा ने अपना बालों में छोटी-छोटी बीड्स लगाई हुई हैं, जिन्होंने उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाया. 

Credit: Instagram/@poojabanerjeee

एक्ट्रेस ने अपने पर आंखों के पास स्पार्कलिंग डिजाइन बनवाया हुआ है, जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा था. 

Credit: Instagram/@poojabanerjeee