मां बनने के महज 60 दिन बाद फैट टू फिट हुईं एक्ट्रेस! पतली स्ट्रिप वाले सूट में छाईं 

11 Aug 2025

Photo: Instagram/@poojabanerjeee

टीवी के मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में अपने काम से लोगों का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी 7 जून को दूसरी बार मां बनी थीं. 

Photo: Instagram/@poojabanerjeee

पूजा के घर बेटे का जन्म हुआ था, जिससे उनका परिवार पूरा हुआ. प्रेग्नेंसी के दौरान अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स के चलते सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस एक बार फिर लाइमलाइट लूट रही हैं. 

Photo: Instagram/@poojabanerjeee

दरअसल, पूजा ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी हैरान हैं. 

Photo: Instagram/@poojabanerjeee

पूजा के ट्रांसफॉर्मेशन के साथ उनका स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. राखी को खास बनाने के लिए पूजा ने पोमचा जयपुर ब्रांड का शरारा सेट चुना. 

Photo: Instagram/@poojabanerjeee

मस्टर्ड कलर के इस सेट में पतली-पतली स्ट्रिप वाला अर्गेंजा फैब्रिक से बना कुर्ता था, जिसे गोल्डन गोटा पट्टी के काम से सजाया गया था. 

Photo: Instagram/@poojabanerjeee

पेप्लम स्टाइल कुर्ते को पूजा ने मैचिंग शरारा पैंट और दुपट्टे के साथ पेयर किया, जो उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहा था. 

Photo: Instagram/@poojabanerjeee

अगर आपको पूजा का ये शरार सेट खूबसूरत लगा और आप भी इसे अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 11,299 रुपये खर्च करने होंगे. 

Photo: https://www.perniaspopupshop.com/

पूजा ने अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बड़े-बड़े और लंबे-लंबे कॉपर इयररिंग्स पहने. 

Photo: Instagram/@poojabanerjeee

एक्ट्रेस का मेकअप आउटफिट के हिसाब से एक दम परफेक्ट था. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने चोटी बांधी हुई थी.   

Photo: Instagram/@poojabanerjeee