15 Aug 2025
Photo: X/@BJP4India
पूरा भारतवर्ष आज देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे गौरव के साथ मना रहा है. इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया.
Photo: PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित भी किया.
Photo: Instagram/@bjp4india
इस दौरान जहां एक तरफ पीएम मोदी ने अपनी जोश भरी स्पीच से भारत की ताकत को पूरी दुनिया के सामने पेश किया, वहीं उनके लुक से भी सभी को प्रभावित किया.
Photo: X/@BJP4India
पीएम मोदी पिछले 11 सालों से हर बार स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग अंदाज में नजर आए हैं. इस बार (15 अगस्त 2025) भी वह देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए.
Photo: X/@BJP4India
इस बार पीएम मोदी को पूरे भगवा रंग के कपड़े पहने देखा गया. उन्होंने सफेद कुर्ता-पजामी पहनी, जिसके साथ वह केसरिया यानी नारंगी रंग की नेहरू जैकेट पहने दिखे.
Photo: X/@BJP4India
पीएम मोदी के आउटफिट को और ज्यादा केसरिया उनकी नारंगी रंग की साफा/पगड़ी बना रही थी. पीएम मोदी की पगड़ी उनकी जैकेट से बिल्कुल मेल खा रही थी.
Photo: X/@BJP4India
इसके साथ ही उन्होंने गले में भारतीय ध्वज के तिरंगे रंग का एक स्टोल पहना हुआ था, जिसके बॉर्डर पर केसरिया, सफेद और हरे रंग की पट्टियां थीं.
Photo: X/@BJP4India
पिछले साल प्रधानमंत्री ने नारंगी, पीले और हरे रंगों वाली एक चटक राजस्थानी लहरिया प्रिंट वाली पगड़ी पहनी थी. उन्होंने इसे सफेद कुर्ते और नीले जैकेट के साथ पहना था.
Photo: X/@BJP4India
वहीं 2023 की बात करें तो उन्होंने लाल किले पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीले, नारंगी, बैंगनी, हरे और लाल रंगों वाली रंगीन बांधनी-प्रिंट वाली पगड़ी पहनी थी.
Photo: X/@BJP4India