VIDEO: नीता अंबानी ने मीडिया को दिया न्योता, बोलीं आप लोग परिवार संग आना

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का आज वेडिंग रिसेप्शन है. 

इस रिसेप्शन में मेहमानों का आना जारी है. हर कोई यहां एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंच रहा है.

इस रिसेप्शन से जो पहली तस्वीर सामने आई, उसमें नीता अंबानी पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं. 

उन्होंने मीडिया वालों को अनंत अंबानी और राधिका की शादी कवर करने के लिए धन्यवाद कहा. 

इसके साथ ही उन्होंने मीडिया वालों को कल होने वाले फंक्शन के लिए इनवाइट भी किया. 

अनंत और राधिका की शादी के लिए कल एक फंक्शन का आयोजन किया जा रहा है जहां मेहमान नए जोड़े को आशीर्वाद देंगे. 

इस वीडियो में नीता अंबानी कह रही हैं, आप लोगों को इनविटिशेन मिल चुका है. आप लोग अपनी फैमिली के साथ कल जरूर आइएगा. 

उन्होंने डायमंड का मल्टी लेयर हार, मैचिंग ईयररिंग्स और कंगन पहने हुए हैं. नीता की साड़ी पिंक कलर की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इसके साथ ही वो मीडिया वालों से माफी भी मांगती दिख रही हैं. वो कहती हैं, 'कुछ भी भूल हो गई हो, ये शादी का घर है तो इसलिए माफ कर देना.'