अमेरिकी महिला के सामने शर्म से लाल हुईं अंबानी की बेटी, ईशा का नौरत्न नेकलेस बना वजह

देश के सबसे बड़े बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भारत में ही नहीं विदेश में भी चर्चा का विषय बनी. 

इस शाही शादी में दुनिया भर की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की थी. शादी में अमेरिका की फेमस इंफ्ल्युएंसर जूलिया शैफे भी शामिल हुईं. 

उन्होंने इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए जिनमें एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. 

इस वीडियो में जूलिया ईशा की जूलरी से काफी इंप्रेस नजर आ रही हैं. 

वो चौंकाने वाला रिएक्शन देते हुए अपने फैन्स को कह रही हैं, 'आपको देखना चाहिए कि ईशा अंबानी ने आज की रात क्या पहना है' उनकी बात सुनकर ईशा शरमाने लगती हैं और मुंह पर हाथ रखकर उनके साथ हंसने लगती हैं.

जूलिया यहीं नहीं रुकीं फिर वो आगे कहती हैं, 'ये (ईशा) बहुत ही सुंदर लग रही हैं. मुझे कहना है कि आपके गले में क्या है. ' फिर ईशा के हार को देख उनका अगला शब्द होता है. 'शानदार'

ईशा ने अपने भाई अनंत अंबानी की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में व्हाइट कलर के लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत नेकलेस पहना था. 

लेकिन जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वो थी उनकी जूलरी. ईशा ने बेहद खूबसूरत नेकलेस पहना हुआ था.

साथ ही दो अलग-अलग रंग के ईयररिंग्स मैच किए थे. एक ईयररिंग व्हाइट कलर का था और एक ग्रीन कलर का था.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईशा अंबानी ने जो नवरत्न चोकर पहना हुआ है उसे बनाने में 3 साल लगे थे.