Screenshot 2024 08 11 133414

नीली साड़ी और बालों में गुलाब, पेरिस में दिखा नीता अंबानी का देसी अंदाज

AT SVG latest 1
449858409 470217172291958 1937002363649716674 n

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी एक सफल बिजनसवुमन होने के अलावा कल्चर और फैशन की गहरी समझ रखती हैं. 

nita ambani

नीता अंबानी जहां भी जाती हैं, उनका फैशन सेंस और स्टाइल हर किसी को बेहद पसंद आता है. 

Screenshot 2024 07 28 110859

इन दिनों नीता अंबानी अपने परिवार के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 अटेंड कर रही हैं. 

WhatsApp Image 2024 07 25 at 62847 PM

नीता भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य हैं. उन्होंने एक इवेंट में ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की.

Screenshot 2024 08 11 133414

नीता और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम, कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सेहरावत और रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.

Screenshot 2024 08 11 134347

इस दौरान नीता पारंपरिक लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लू कलर की सुंदर साड़ी पहनी हुई थी जिस पर गोल्डन वर्क था. 

Screenshot 2024 08 11 134309

इस साड़ी का बॉर्डर बेहद सुंदर था जिस पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई थी. नीता ने इस दौरान गले में पतला नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे.

Screenshot 2024 08 11 133414

उन्होंने बालों में जूड़ा बांधा हुआ था. साथ ही एक गुलाब भी उसमें पिनअप किया था. नीता अंबानी का यह लुक काफी रॉयल था. 

Screenshot 2024 08 11 134501

इस दौरान नीता एक और लुक भी खूब पसंद किया गया जिसमें वो ब्लू शेड का मल्टी प्रिंट सिल्क कोऑर्ड पहने दिख रही हैं.

Screenshot 2024 08 11 134512

कानों में डायमंड ईयररिंग्स और हाथ में रिंग पहने दिख रही हैं. इस दौरान उनका लुक बहुत सिंपल और एलिगेंट है.