सुर्ख लाल ड्रेस में उदयपुर पहुंचीं परिणीति, देखें शादी से ठीक पहले हीरोइनों का लुक

22 September 2023

By-Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की शादी 23 सितंबर को उदयपुर में है.

उदयपुर में शादी

ये स्टार कपल अपनी शादी के लिए परिवार के साथ उदयपुर पहुंच चुका है जिसकी फोटोज सामने आई हैं.

उदयपुर पहुंचे

Credi: Instagram

परिणीति चोपड़ा ने शादी से ठीक पहले एयरपोर्ट पर सुर्ख लाल रंग का जंपसूट पहना था और उसके साथ उन्होंने लाइट आलमंड कलर का शॉल कैरी किया था.

Credi: Instagram

डीप नेक लाल जंप सूट के साथ परिणीति ने बालों को खुला रखा था और ब्लैक गॉगल्स लगाया हुआ था.

Credi: Instagram

परिणीति के साथ अन्य हीरोइनों ने शादी से ठीक पहले एयरपोर्ट पर कौन सी ड्रेस पहनीं यह भी आगे की स्लाइड्स में देख लीजिए.

Credi: Instagram

कियारा को शादी से पहले जैसलमेर में स्पॉट किया गया था तो वह सफेद ड्रेस, गुलाबी शॉल और ट्रेंडी ब्लिंगी बैग के साथ नजर आई थीं.

Credi: Instagram

कियारा आडवाणी

कियारा के बैग की कीमत 2 लाख रुपये थी और उन्होंने जो पिंक शॉल कैरी किया था उसकी कीमत 86 हजार रुपये थी.

Credi: Instagram

कटरीना कैफ ने शादी के पहले जयपुर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर कढ़ाईदार मिनी कुर्ती और शरारा सेट पहना था और उसके साथ डिजाइनर दुपट्टा कैरी किया था. 

Credi: Instagram

कटरीना कैफ

अपने आउटफिट के साथ कटरीना ने सोने के झुमके पहने थे और डेवी बेस मेकअप के साथ ब्लैक आईलाइनर और लिपस्टिक के साथ लुक कंपलीट किया था. 

Credi: Instagram

प्रियंका चोपड़ा ने शादी के लिए रवाना होने से पहले चांदी और सोने की पाइपिंग वाली एक सफेद अंगरखा ड्रेस पहनी थी. इसके साथ उन्होंने मल्टीकलर दुपट्टा कैरी किया था.

Credi: Instagram

प्रियंका चोपड़ा

बड़े झुमके और लाइट मेकअप ने प्रियंका के लुक को निखार दिया था. ड्रेस के साथ स्ट्रैपी सैंडल भी कैरी किए थे.

Credi: Instagram