मायानगरी मुंबई में आकर उन्होंने खून नाम और पैसा कमाया लेकिन अपने संस्कृति को आज तक नहीं भूले.
(Credit: Instagram/author.atul)ऐसे ही एक एक्टर हैं 'कालीन भैया' यानी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)
(Credit: Instagram/author.atul)पंकज त्रिपाठी उन स्टार्स में से एक हैं जिन्हें उनके साधारण रहन-सहन और पहनावे के कारण जाना जाता है.
(Credit: Instagram/author.atul)पंकज त्रिपाठी की हाल ही में शादी की 19 वीं सालगिरह थी जिस दौरान उनके घर में पूजा रखी गई.
(Credit: Instagram/author.atul)पूजा में पंकज त्रिपाठी का पहनावा इतना देसी या ठेठ था कि फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रहे.
(Credit: Instagram/author.atul)पंकज त्रिपाठी ने इस दौरान क्रीम रंग का कुर्ता और सफेद रंग की धोती पहनी थी. कुर्ते में ब्राउन रंग के बटन लगे हुए थे.
(Credit: Instagram/author.atul)पंकज त्रिपाठी ने सिर पर गमछा बांधा हुआ था और वह जमीन पर बैठे हुए थे.
(Credit: Instagram/author.atul)घर के गार्डन में उनके पास उनकी वाइफ मृदुला त्रिपाठी बैठी हुई थीं.
(Credit: Instagram/author.atul)मृदुलिका त्रिपाठी ने हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी जिसमें गोल्डन रंग की बॉर्डर थी.
(Credit: Instagram/author.atul)ग्रीन साड़ी के साथ उन्होंने पर्पल-पिंक शेड का ब्लाउज पहना था.
(Credit: Instagram/author.atul)एसेसरीज में गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लगी थीं.
(Credit: Instagram/author.atul)