पाकिस्तानी लड़की ने अंबानी लेडीज को दी टक्कर! पहना 220 मिलियन का नेकलेस, PHOTOS

12 Dec 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की लेडीज जब भी किसी इवेंट में पहुंचती हैं, तो सभी की नजरें उनके आउटफिट्स से लेकर जूलरी तक पर टिक जाती हैं. 

Credit: Instagram

उनके जूलरी डिजाइंस यूनिक होते हैं, जिनमें डायमंड से लेकर रूबी और कई तरह के रत्न जड़े रहते हैं. 

Credit: Instagram

कहना गलत नहीं होगा कि ईशा अंबानी, श्लोका मेहता से लेकर राधिका मर्चेंट तक की जूलरी पर लोगों की नजरें टिकी रह जाती हैं.

Credit: Instagram

हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक पाकिस्तानी लड़की 2.6 मिलियन डॉलर का नेकलेस पहन चर्चा में हैं. और लोग उनकी तुलना अंबानी लेडीज की जूलरी से कर रहे हैं.

Credit: Instagram

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी हन्ना हुसैन की, जिन्होंने पेरिस के मशहूर फैशन इवेंट Le Bal des Debutants  में साल 2023 में डेब्यू किया था.

Credit: Instagram

हन्ना ना केवल इस इवेंट में शामिल होने वाली पहली पाकिस्तानी कंटेस्टेंट थीं, बल्कि उन्होंने 2.6 मिलियन डॉलर का नेकलेस पहन भी सबका ध्यान आकर्षित किया था.

Credit: Instagram

हन्ना ने इवेंट के लिए 200 साल पुराना हार पहना था, जिसने ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के महंगे-महंगे नेकलेस को पीछे छोड़ दिया. 

Credit: Instagram

हन्ना ने पेरिस के इवेंट में डेब्यू के लिए हल्के गुलाबी रंग का स्ट्रैपलेस गाउन चुना था, जिसका अपर पोर्शन कोर्सेट था. 

Credit: Instagram

नेकलाइन पर फूलों की पंखुड़ियों का डिजाइन था, जबकि  उनके बॉल गाउन पर पिंक, ब्लू, सिल्वर और गोल्डन सीक्वेंस वाले फूल बने थे. 

Credit: Instagram

हालांकि, सुर्खियां हन्ना हुसैन के गाउन ने नहीं, बल्कि उनके नेकलेस ने चुराई थीं. उन्होंने जो नेकलेस पहना था, उसकी न केवल करोड़ों की कीमत है, बल्कि उसका 1810 से पुराना एक इतिहास भी है.

Credit: Instagram

नेकलेस में हीरे और पन्ने से बना एक शानदार क्रिस-क्रॉस डिजाइन था. नेकलेस की चेन जहां पन्नों से बनी है, वहीं बीच में एक ड्रॉप पेंडेंट्स लटके हुए हैं. 

Credit: Instagram

नेकलेस के बीच में एक बड़ा पेंडेंट है, जबकि किनारों पर हीरे से जड़े दो पन्ने हैं, जो हन्ना को और ज्यादा शाही लुक दे रहे हैं. 

Credit: Instagram

जूलरी इंफ्लूएंसर जुलिया के अनुसार, हीरे और पन्ने का ये नेकलेस मूल रूप से इटली की राजकुमारी मारिया कैरोलिना ने अपनी पोती को गिफ्ट में दिया था. 

Credit: Instagram

बाद में, इसे ऑरलियन्स की राजकुमारी हेलेना को दे दिया गया, जिन्होंने इसे फ्रांसीसी सोशलाइट सिबिल सैसून को बेच दिया.

Credit: Instagram

इसके बाद, सिबिल ने ये नेकलेस अपनी दोस्त नोबेल पुरस्कार विजेता लेडी चर्चिल को दिया था.

Credit: Instagram

इसके बाद इस हार को 2.6 मिलियन अमरीकी डॉलर में नीलाम कर दिया गया था, जो तकरीबन 22 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.   

Credit: Instagram