पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस माहिरा खान ने बिजनेसमैन सलीम करीम से दूसरी शादी की है.
Credit: Instagram
माहिरा ने अपनी शादी के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनीं जिनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
Credit: Instagram
माहिरा ने हाल ही में शादी के फंक्शंस की कुछ नई फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagram
माहिरा ने दुआ के लिए उमर सईद का पेस्टल कलर का डिजाइनर पाकिस्तानी सलवार सूट पहना था जो उन्हें एक नए स्टाइल स्टेटमेंट की तरह पेश कर रहा था.
Credit: Instagram
सूट में जरी और मोतियों वाली आइवरी चिकनकारी की कढ़ाई हो रखी थी. साथ में मैचिंग के दुपट्टे पर गोटा-बॉर्डर लगी हुई थी जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरती से कैरी किया था.
Credit: Instagram
सूट को उन्होंने जॉर्जट के सॉफ्ट फैब्रिक वाले चूड़ीदार पजामे के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
माहिरा ने हमेशा की तरह अपना सिग्नेचर नो-मेकअप लुक चुना था जिसे उन्होंने सेंट्रल-पार्टेड लूज हेयरडू और छोटी सोने की बालियों के साथ उभारा था.
Credit: Instagram
मयून (हल्दी) के लिए माहिरा ने जारा शाहजहां की मस्टर्ड कलर की ड्रेस पहनी थी जिसे उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की चूड़ियों के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
सूट के साथ में गोल्डन और ग्रीन कलर की चौड़ी बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया था और उससे सिर ढंका हुआ था.
Credit: Instagram
शादी वाले दिन वह ब्राइडल लुक में परियों की तरह दिख रही थीं. ब्राइडल लुक के लिए आइवरी कलर का ब्राइडल लहंगा चुना था जिसे फेमस डिजाइनर फराज मनन ने डिजाइन किया था.
Credit: Instagram
खूबसूरत फ्लेयर्ड लहंगा और घूंघट ने माहिरा के लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था. लहंगे को फुल स्लीव्स डीप नेक चोली के साथ कैरी किया था जिसमें सेक्विंस और स्टोनवर्क था.
Credit: Instagram
माहिरा ने 2 दुपट्टे कैरी किए थे. लहंगे के मैचिंग के दुपट्टे को सिर पर रखा हुआ था और नेट वाले दुपट्टे को ऊपर से डाला हुआ था जिसकी लंबी ट्रेन पीछे जमीन तक फैली हुई थी.
Credit: Instagram