पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस है बला की खूबसूरत...देसी लुक देखकर खो बैठेंगे होश!
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) काफी फेमस एक्ट्रेस हैं.
हानिया बेहद स्टाइलिश हैं. वह अपने फैशनेबल और स्टाइलिश लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
हानिया आमिर को एथनिक ड्रेसेज पहनना काफी पसंद है जिसमें वह काफी खूबसूरत लगती हैं.
तो आइए हानिया आमिर के ट्रेडिशनल और एथनिक लुक्स देख लीजिए जिसमें उनका देसी अंदाज झलकता है.
हानिया ने इस फोटो में डिजाइनर गोल्डन शरारा सूट पहना था और उसे स्नीकर्स के साथ कैरी किया था. बालों में चोटी बनाई थी और उसमें फूल लगाए हुए थे. हैवी मेकअप और जूलरी से देसी लुक अच्छा लगा था.
हानिया ने इस लुक के लिए पीले रंग का फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला शरारा सूट पहना था. साथ में बॉर्डर वाला मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था. लाइट मेकअप खुले बाल में वह काफी सुंदर लगी हैं.
गाजरी कलर का सूट, बड़े ईयररिंग्स और लाइट मेकअप में हानिया बेहद खूबसूरत लगी हैं. सूट के साथ नेट वाला दुपट्टा भी है.
लाइट पिंक वाले गरारा-शरारा सूट में हानिया आमिर को काफई प्लीजेंट लुक मिला है.
हानिया ने इस वीडियो में सीक्वेंस वाली साड़ी और उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है. लुक को कंपलीट करने के लिए ग्लोसी मेकअप किया है और बालों में बन बनाकर बड़े ईयररिंग्स पहने हैं.
हानिया ने इस लुक के लिए लाइट ब्राउन बेस वाला डिजाइनर सूट रहना है. राउंड नेक वाली इस सूट पर गोल्डन और रेड कलर के धागे से कारीगरी की गई है. चोकर, मांग टीका और बड़े ईयररिंग्स ने उनका लुक बढ़ाया है.
पिंक सूट के साथ क्रॉस करके दुपट्टा कैरी करने पर हानिया को काफी देसी लुक मिला है.
हानिया ने इस फोटो में गोल्डन डिजाइनर लहंगा के साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है और हल्दी रंग का राउंड नेक वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है. बड़े ईयररिंग्स और मांग टीका से उन्हें काफी अच्छा लुक मिला है.
हानिया ने इस फोटो में फ्लोरल थ्री डी प्रिंट वाली साड़ी पहनी है. नेट वाली इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है और गले में नेकलेस पहना है.