दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिस यूनिवर्स' में पहली बार पाकिस्तान की लड़कियां भी हिस्सा ले रही हैं.
पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली 24 वर्षीय एरिका रॉबिन भी मिस यूनिवर्स में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी.
फैंस की नजरें एरिका रॉबिन पर इसलिए भी टिकी हुईं हैं. क्योंकि मिस यूनिवर्स के लिए चुने जाने वाली प्रतियोगिता में एरिका ने पहला स्थान हासिल किया था.
इस प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा पाकिस्तानी लड़कियों ने हिस्सा लिया था. विजेता के रूप में एरिका रॉबिन की ताजपोशी की गई.
ताजपोशी के बाद एरिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं पहली 'मिस यूनिवर्स पाकिस्तान' बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं."
एरिका ने आगे लिखा, "मैं पाकिस्तान की सुंदरता और संस्कृति को दुनिया के सामने लाना चाहती हूं. मैं हर किसी को पाकिस्तान देखने के लिए आमंत्रित करना चाहूंगी."
दहेज प्रथा पर टिप्पणी करते हुए रॉबिन ने कहा, "पाकिस्तान में दहेज प्रथा इस समय बड़ी समस्याओं में से एक है. मैं इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग करूंगी."
मिस यूनिवर्स में इन लड़कियों के हिस्सा लेने से पाकिस्तान के कट्टरपंथी लोग नाराज हैं और इसे बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं.
ऐसे में यह प्रतियोगिता और भी दिलचस्प हो गई है कि बॉयकॉट की अपील के बीच क्या एरिका 'मिस यूनिवर्स' का खिताब पहली बार में ही अपने देश को दिलाएंगी.