माहिरा खान की दूसरी शादी में दूल्हे से ज्यादा बेटे ने लूटी महफिल, कोट-पैंट में लगा हैंडसम

5 October 2023

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने 5 साल तक डेटिंग के बाद बिजनेसमैन सलीम करीम से दूसरी शादी की है.

दूसरी शादी

Credit: Instagram

ऑफिशिअल इंस्टाग्राम पर माहिरा ने शादी की फोटोज शेयर की हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.

शादी की फोटोज कीं शेयर

Credit: Instagram

माहिरा की कुछ ऐसी फोटोज भी सामने आई हैं जो किसी का भी दिल छू लेंगी.

दिल छू लेंगी फोटोज

Credit: Instagram

दरअसल, सभी जानते हैं कि यह माहिरा की दूसरी शादी है. इस शादी में माहिरा अपने बेटे के साथ वेडिंग वेन्यू तक जाती हुई नजर आईं.

बेटे और भाई ने छू लिया दिल

Credit: Instagram

माहिरा को बेटे अजलान और भाई हिसन खान शादी के वेन्यू तक ले जाते हुए दिखाई दिए.

हाथ पकड़कर लेकर गए

Credit: Instagram

अजलान और हिसन दोनों दुल्हन के साथ काफी हैंडसम लग रहे थे.

भाई-बेटा लगे हैंडसम

Credit: Instagram

अजलान की बात करें तो उसने क्रीम कलर का सूट-पैंट पहना था और उसके साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैक शूज कैरी किए थे.

13 साल का है बेटा

Credit: Instagram

वहीं माहिरा के भाई हिसन ने भी अजलान की तरह ही क्रीम सूट-पैंट पहना था. दुल्हन के साथ भाई-बेटे की काफी चर्चा हुई.

लुक की चर्चा

Credit: Instagram

अगर माहिरा की बात करें तो वह शादी की ड्रेस में बिल्कुल परियों की तरह दिख रही थीं. उन्होंने ब्राइडल लुक के लिए आइवरी कलर का ब्राइडल लहंगा चुना था जिसे फेमस डिजाइनर फराज मनन ने डिजाइन किया था.

परियों की तरह पहनी ड्रेस

Credit: Instagram

खूबसूरत फ्लेयर्ड लहंगा और घूंघट ने माहिरा के लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था. लहंगे को फुल स्लीव्स डीप नेक चोली के साथ कैरी किया था जिसमें सेक्विंस और स्टोनवर्क था. 

फ्लेयर्ड लहंगा

Credit: Instagram

माहिरा ने 2 दुपट्टे कैरी किए थे. लहंगे के मैचिंग के दुपट्टे को सिर पर रखा हुआ था और नेट वाले दुपट्टे को ऊपर से डाला हुआ था जिसकी लंबी ट्रेन पीछे जमीन तक फैली हुई थी.

2 दुपट्टे किए कैरी

Credit: Instagram