By: Aajtak.in
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड' की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई.
स्क्रीनिंग में सलमान खान, रणवीर सिंह जैसे कई स्टार्स पहुंचे.
स्क्रीनिंग में स्टार्स किड्स के फेवरेट ओरहान आवत्रमणि यानी ओरी भी पहुंचे.
Credit: Instagram
ओरी स्क्रीनिंग के दौरान अपनी बेस्ट फ्रेंड न्यासा देवगन के साथ भी नजर आए. इस दौरान ओरी ने काफी महंगे कपड़े पहने हुए थे.
Credit: Instagram
ओरी ने जो टी-शर्ट पहनी थी, वह टॉम फोर्ड ब्रांड की क्रू टी-शर्ट है. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसकी कीमत $212 यानी करीब 17,000 है.
Credit: Instagram
ओरी ने Amiri ब्रांड की जींस भी पहनी थी जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने हमेशा की तरह बलेनसिआगा ब्रांड के बाउंसर स्नीकर्स पहने थे. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इनकी कीमत $1,250 यानी करीब 1,02,259 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी के Chrome hearts बेल्ट की कीमत 45 हजार और चेन की कीमत 27 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram
वहीं ओरी ने स्टाइलिश मोबाइल कवर भी कैरी किया था जो String Ting ब्रांड का था और उसकी कीमत 5 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram