18 August  2023

       By: Aajtak.in

काजोल की बेटी के साथ दिखे ओरी...लाखों की जींस के साथ पहने थे इतने महंगे कपड़े

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड' की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई.

फंक्शन में पहुंची

स्क्रीनिंग में सलमान खान, रणवीर सिंह जैसे कई स्टार्स पहुंचे.

कई स्टार्स पहुंचे

स्क्रीनिंग में स्टार्स किड्स के फेवरेट ओरहान आवत्रमणि यानी ओरी भी पहुंचे.

Credit: Instagram

ओरी स्क्रीनिंग के दौरान अपनी बेस्ट फ्रेंड न्यासा देवगन के साथ भी नजर आए. इस दौरान ओरी ने काफी महंगे कपड़े पहने हुए थे.

Credit: Instagram

ओरी ने जो टी-शर्ट पहनी थी, वह टॉम फोर्ड ब्रांड की क्रू टी-शर्ट है. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसकी कीमत $212 यानी करीब 17,000 है.

Credit: Instagram

ओरी ने Amiri ब्रांड की जींस भी पहनी थी जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है.

Credit: Instagram

ओरी ने हमेशा की तरह बलेनसिआगा ब्रांड के बाउंसर स्नीकर्स पहने थे. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इनकी कीमत $1,250 यानी करीब 1,02,259 रुपये है.

Credit: Instagram

ओरी के Chrome hearts बेल्ट की कीमत 45 हजार और चेन की कीमत 27 हजार रुपये थी.

Credit: Instagram

वहीं ओरी ने स्टाइलिश मोबाइल कवर भी कैरी किया था जो String Ting ब्रांड का था और उसकी कीमत 5 हजार रुपये थी.

Credit: Instagram