जाह्नवी कपूर, न्यासा देवगन और कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के फेवरेट कहे जाने वाले ओरी बेहद स्टाइलिश हैं.
Credit: Instagram
ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि अक्सर सेलेब किड्स के साथ पार्टी में नजर आते रहते हैं.
Credit: Instagram
भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, सारा अली खान, राधिका मर्चेंट आदि के खास दोस्त ओरी हाल ही में पार्टी में स्पॉट किए गए.
Credit: Instagram
पार्टी में उनकी फोटोज वायरल हुईं. वह भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, सारा अली खान के साथ नजर आए.
Credit: Instagram
ओरी ने पार्टी में जो टीशर्ट पहनी थी, वह Givenchy ब्रांड की थी. उसकी कीमत करीब 17 हजार रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram
ओरी ने जो जींस पहना था वह RepresentCLO का था और ऑफिशिअल वेबसाइट पर उसकी कीमत 18 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने LABSTORE LONDON की 4 रिंग्स पहनी थीं. उनमें हर रिंग की कीमत 50 हजार थी यानी 2 लाख की तो रिंग्स ही पहनी थीं.
Credit: Instagram
ओरी ने नाइकी के जॉर्डन 1 रेट्रो हाई ओजी एसपी ट्रैविस स्कॉट मोचा मेन्स स्नीकर्स पहने थे जिसकी कीमत करीब 2 लाख है.
Credit: Instagram
ओरी ने Chrome Hearts ब्रांड की चेन भी पहनी थी. जिसकी कीमत 27 हजार थी. वहीं मोबाइल कवर कैरी किया था उसकी कीमत 2 हजार थी.
Credit: Instagram