'रोमांटिक' हुए ओरी...! जैकलीन की कमर में डाला हाथ, पहनी थी इतनी महंगी ड्रेस 

जाह्नवी कपूर, न्यासा देवगन और कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के फेवरेट कहे जाने वाले ओरी हाल ही में मुंबई में नजर आए. 

ओरहान अवत्रमणि यानी ओरी को जैकलीन का हाथ पकड़कर जाते हुए स्पॉट किया गया. 

जैकलीन के साथ स्पॉट होने से एक दिन पहले ओरी एक फंक्शन में जान्हवी कपूर के साथ भी नजर आए थे.

ओरी और जैकलीन काफी अट्रैक्टिव ड्रेस पहनी थीं.

ओरी ने आर्यन खान के लक्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड डी'यावोल एक्स की काले रंग की प्रिंटेड हुडी पहनी थी जिसकी कीमत 44 हजार रुपये थी.

ओकी ने जो बैगी कार्गो पैंट पहनी थी वह  balenciaga ब्रांड की थी और उसकी कीमत करीब 1.5 लाख थी.

ओरी ने जो स्टाइलिश मोबाइल कवर डाला हुआ था, वह loewe ब्रांड का था जिसकी कीमत 25 हजार रुपये थी.

ओरी ने जो शूज पहने थे वह balenciaga के ब्लैक ट्रेनर्स थे जिनकी कीमत करीब 90 हजार रुपये थी.

वहीं जैकलीन ने एक लॉन्ग ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक रंग का माइक्रो स्कर्ट पहना था. 

जैकलीन का यह आउटफिट Miu Miu लेबल का बताया जा रहा है. 

जैकलीन की कोबाल्ट ब्लू शर्ट में कॉलर वाली नेकलाइन, फ्रंट बटन क्लोजर, लूज सिल्हूट थीं. वहीं आस्तीन लंबी थीं और शोल्डर भी लूज थे. 

जैकलीन के माइक्रो स्कर्ट में जिपर पॉकेट हैं और कमर पर बेल्ट है. 

जैकलीन ने इस लुक को ब्लैक हाई-हील्स, मैचिंग ब्लैक शोल्डर चेन बैग और डेंटी ईयर स्टड्स से पूरा किया था.

बैगी जूड़ा, लाल लिपस्टिक, मैचिंग आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, फेदर्ड ब्रो, डेवी बेस मेकअप और बीमिंग हाइलाइटर से उन्हें ग्लैम लुक मिला.