ओरी यानी ओरहान अवात्रमणि बिग-बॉस में आने के बाद से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं.
Credit: Instagram
ओरी को जिम जाते हुए या फिर मुंबई में हो रहे बड़े-बड़े ईवेंट्स में स्पॉट किया जाता है.
Credit: Instagram
ओरी पार्टी के काफी शौकीन हैं. उन्हें अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में हीरो-हीरोइनों के साथ देखा जाता है.
Credit: Instagram
हाल ही में ओरी को एक और पार्टी में देखा गया. पार्टी से जो फोटोज सामने आई हैं, उसमें ओरी सारा तेंदुलकर और रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन के साथ नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
ओरी ने पार्टी में काफी महंगी ड्रेस पहनी हुई थीं जिनकी कीमत सामने आई हैं.
Credit: Instagram
ओरी ने जो टीथ प्रिंट वाली टी-शर्ट पहनी थी, वह Diesel लेबल की T-Nibe-Ls graphic-print T-shirt थी. इस टीशर्ट की कीमत करीब 45,000 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी की जींस Bershka लेबल की faded skater fit jeans थी जिसकी कीमत करीब 4 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी की बेल्ट Hermes लेबल की थी जिसकी कीमत करीब 65 हजार और मोबाइल कवर की कीमत करीब 1 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram
स्नीकर्स की बात करें तो ओरी ने Nike Air Jordan 1 Retro High OG Sp कैरी किए थे जिनकी कीमत 1.90 लाख रुपये थी.
Credit: Instagram