By: Aajtak.in
ओरी यानी ओरहान आवत्रमणि को अक्सर सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ पार्टी और फंक्शंस में स्पॉट किया जाता है.
ओर की अक्सर काफी महंगे कपड़े पहने हुए देखा जाता है.
ओरी को हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इवेंट में स्पॉट किया गया जिसमें वह लाखों के आउटफिट में नजर आए. ओरी ने इस लुक के लिए करीब 66.34 लाख रुपये के कपड़े और एसेसरीज कैरी की.
Credit: Instagram
ओरी ने जो टी-शर्ट पहनी थी, वह टॉम फोर्ड ब्रांड की क्रू टी-शर्ट है. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसकी कीमत $212 यानी करीब 17,000 है.
Credit: Instagram
ओरी ने जो लेदर पैंट पहना था, वह AMIRI ब्रांड का लेदर फ्लेयर कार्गो है. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसकी कीमत € 2202 यानी करीब 1,99,600 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने कानों में सेफ्टी पिन ईयररिंग्स पहने थे, वह वर्साचे ब्रांड की हैं. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इनकी कीमत $450 यानी 36,813 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने वर्साचे की मेडुसा हेड ईयररिंग्स भी पहने थे जिनकी कीमत 29,800 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने वर्साचे का मेडुसा चेन नेकलेस भी पहना था जिसकी कीमत $375 यानी 1,27,000 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने हमेशा की तरह बलसिंगा के बाउंसर स्नीकर्स पहने थे. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इनकी कीमत $1,250 यानी करीब 1,02,259 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने वर्साचे की मेडुसा बिगगी रिंग भी कैरी की थी जिसकी कीमत 30,677 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने जो रोलेक्स रोलेक्स डे-डेट 36 रेनबो बैगूएट डायल 18kt घड़ी पहनी थी Timepiece.com के मुताबिक, उसकी कीमत $74,459 यानी 60,91,304 रुपये है.
Credit: Instagram
रोलेक्स की यह घड़ी 18 कैरेट सोने का केस में आती है. Mercedes-Benz C-Class की एक्स शो रूम कीमत 60 लाख से शुरू है. यानी कह सकते हैं कि घड़ी की कीमत में मर्सडीज गाड़ी ली जा सकती है.
Credit: Instagram